वासन्ती नव सयेष्टि पर्व हर्षोल्लास से मनाया
रोटरी क्लब हेरिटेज, आर्य समाज हिरण मगरी से. 4, उदयपुर पर्यावरण समित
रोटरी क्लब हेरिटेज, आर्य समाज हिरण मगरी से. 4, उदयपुर पर्यावरण समिति एवं आरसीसी संजीवनी के संयुक्त तत्वावधान में आज हिरणमगरी से. 5 स्थित वसन्त विहार पार्क में होलिकोत्सव के उपलक्ष में वासन्ती नव सयेष्टि पर्व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी हॉस्पीटल के निदेशक डॅा.बी.आर.चौधरी व मुख्य वक्ता श्रीमद दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक आर्य थे।
क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर इन्द्रपकाश यादव पुरोहित के निर्देशन में हवन एवं पूजन का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
समारोह में इन्द्रदेव पीयूष ने भजनों की प्रस्तुति देकर माहोल में संमा बांध दिया। समारोह को अतिथियों ने संबोधित किया।
समारोह में भंवरलाल आर्य, रोटरी क्लब हेरिटेज के सचिव राहुल भटनागर, कार्यक्रम संयोजक शारदा गुप्ता, मंत्री ललिता मेहता, उदयपुर पर्यावरण समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव कन्हैयालाल चोटरानी, रोटरी क्लब हेरिटेज के डॅा.दीपक शर्मा, आरसीसी संजीवनी के अध्यक्ष रमेश प्रकाश माहेश्वरी, महामंत्री पारसमल कोठारी सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नगारिक उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal