वीर मित्र मण्डल ने की हल्दी घाटी माटी की पूजा


वीर मित्र मण्डल ने की हल्दी घाटी माटी की पूजा

नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज रविवार क

 
वीर मित्र मण्डल ने की हल्दी घाटी माटी की पूजा

नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज रविवार को सुबह हल्दी घाटी की माटी के पूजन से हुआ।

वीर मित्र मण्डल, राजस्थान मोटियार परिषद के कार्यकर्ता प्रातः खमनोर स्थित हल्दी घाटी जाकर हल्दी घाटी की माटी को सर माथे लगाकर नमन किया तथा रक्त तलाई पर हल्दी घाटी स्थित राम सिंह तंवर एवं उनके पुत्रों की छतरी के समीप पुष्पांजली अर्पित कर वही पास हल्दी घाटी की माटी की पूजा अर्चना की तथा हल्दी घाटी की पवित्र माटी लेकर आये जिसे शोभा यात्रा में शामिल सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा।

इसके बाद हल्दी घाटी स्थित महाराणा प्रताप के प्रिय घोडे चेटक के समाधि स्थल पर पुष्पांजली अर्पित की। माटी पूजन कार्यक्रम में राजस्थानी मोटियार परिषद के सम्भाग पाटवी घनश्याम सिंह भीण्डर, वीर मित्र मण्डल के संयोजक जयन्त ओझा, राजकुमार खण्डेलवाल, पार्षद चन्दा राव, नपेन्द्र जैन, महेश शर्मा, शान्तिलाल चौबीसा, विरेन्द्र सिंह चौधरी, गिरीश जोशी, मनोज चावला, मन्जु शर्मा, मधु राठौड, नितिन पटेल कौशल्या, मैताली परनानी, बद्री प्रसाद राव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वीर मित्र मण्डल ने की हल्दी घाटी माटी की पूजा

अखाडा प्रदर्शन व शस़्त्र पूजा – हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स व औंकारेश्वर व्यायामशाला की ओर से रविवार को कालका माता मन्दिर हाथीपोल पर श्याम बाबा के नेतृत्व में शस्त्र पूजन व अखाडा प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर तेज सिंह बान्सी, कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह भाटी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, किशोर जायसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सोमवार को महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से हाथीपोल चौराहे स्थित भामाशाह प्रतिमा पूजन एवं संगोष्ठि प्रातः 8.00 बजे । इसी दिन शाम 7.00 बजे महादेव सेना की ओर से भगवान राज राजेश्वर महादेव रावजी हाटा स्थित महाआरती की जायेगी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags