अनाधिकृत पार्किंग पर हो जाएंगे वाहन लॉक


अनाधिकृत पार्किंग पर हो जाएंगे वाहन लॉक

जिले में परिवहन सुविधाओं के विस्तार एवं सुगम आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए।

 

जिले में परिवहन सुविधाओं के विस्तार एवं सुगम आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए।

झाडोल विधायक हीरालाल दरांगी एवं नगर निगम महापौर रजनी डांगी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधाऐं मुहैया कराने पर विशेष जोर रहा।

बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार जिला कलक्टर ने अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत से कहा कि वे यातायात पुलिस एवं प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सहयोग से शहर के तिपहिया वाहनों की प्रदूषण एवं परमिट की जांच करें तथा प्रदूषण फैलाने वाले एवं अनाधिकृत संचालित वाहनों पर क$डी कार्यवाही करे।

उन्होंने यातायात प्रबंधन पर अहमदाबाद गई टीम के अध्ययन पर चर्चा करते हुए उन्होंने यातायात पुलिस से कहा कि वे अनाधिकृत पार्किंग स्थल पर ख$डे चौपहिया वाहनों पर लॉक सिस्टम लागू करें।

शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी केमरे लगाने के संबंध में उन्होंने यातायात पुलिस से कहा कि टेण्डर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर केमरे लगवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने मास्टर प्लान की क्रियान्विति पर नगर नियोजक से कहा कि वे महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक कार्यो को प्राथमिकता से चयन करे। बैठक में प्रतापनगर पर फ्लाईऑवर बनाने में आ रही समस्याओं एवं रिंग रोड पर नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारियों से विचार विमर्श किया ।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) राजेन्द्र त्रिपाटी ने बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, एक तरफा यातायात, पार्किंग आदि की जानकारी देते हुए बताया कि यातायात दबाव वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों एवं सडकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अनाधिकृत वाहनों पर भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यातायात उल्लंघन के मामलों में प्रदूषण जांच में अमान्य पाए जाने पर 63 चालान बनाकर 46 हजार रूपये का राजस्व अर्जन किया गया है तथा 7 वाहन भी जब्त किये गये है।

बैठक में झाडोल विधायक हीरालाल दरांगी ने डैया-अम्बासा सडक मार्ग पर रोडवेज की बस चलाने तथा उदयपुर-झाडोल-अहमदाबाद बंद बस को पुन: चलाने पर जिला कलक्टर ने शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में नगर निगम महापौर ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड ऐसे टेलीफोन के खम्बे हटाने के विस्तृत प्रस्ताव दे तो निगम इन्हे हटवाने की कार्यवाही करेगा ताकि शहर और सुन्दर हो सके।

हर माह होगी बैठक

जिला कलक्टर ने समिति के सदस्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों से कहा कि वे समिति की बैठक तीन माह की बजाए प्रत्येक माह  आयोजित करे।

प्रारंभ में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने गत बैठक की कार्यवाही की जानकारी दी। इस अवसर पर समिति सदस्यों सहित नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आर.पी शर्मा, परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags