छठी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग शतरंज


छठी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग शतरंज

न्यु भोपालपुरा स्थित आॅर्बिट रिर्सोट मे चल रही चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में छठी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन लेकसिटी के शातिरो ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए उलटफेर किया।

 

छठी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग शतरंज

न्यु भोपालपुरा स्थित आॅर्बिट रिर्सोट मे चल रही चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में छठी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन लेकसिटी के शातिरो ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए उलटफेर किया।

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि लेकसिटी के गौतम कटारिया ने इन्टरनेशनल मास्टर वज़ीर अहमद खान को हराकर उलटफेर किया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक दिल्ली के गोपाकुमार सुधाकरन के अनुसार दुसरे दिन हुए पाॅंच चक्र के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे – फीड़े मास्टर अंकित गाज्वा ने संजय वर्मा को, शेर सिंह ने सुरेन्द्र कुमार को, इन्टरनेशनल मास्टर रामनाथन बालासब्रमनियम ने साहिल धवन को, सौरभ चौबे ने अतुल दहाले को हराकर 5. अंक पर मास्टर एम. रेड़डी चक्रवर्ती ने यतिन कुमार को, अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर राहुल संगमा ने रविशंकर को, भण्डारी जितेन्द्र सिंह ने संदीप चित्कारा को, आदित्य ने अश्विनी कुमार ग्रोवर को हराकर व संचित आनन्द ने सोनी कृष्ण से, कटियार प्रशांत ने डेरे पुष्कर से, बाग्वे गौरांक ने म्रदुहास त्रिपाठी से ड्राॅ कर 4.5 अंक आर.के.बागड़ी ने अर्थव को, राहुल उपाध्याय ने अंकेश को, स्पर्श खण्डेलवाल ने सूर्यकांत वर्मा को, रंजित आर.के. ने मुरारी लाल को, आकाश तिवारी ने मानिक्या नेगी को, ध्रुव दक ने क्यारा खतुरिया को हराया।

गौतम कटारिया ने इन्टरनेशनल मास्टर वज़ीर अहमद को, युती मयुर पटेल ने बहादुर सिंह को, सभापती ए. ने आनन्द त्रिपाठी को, अभिजीत मिस्त्री ने मुकेश मण्डलोई को, तनिष्क गुप्ता ने भरत भुषण को, अर्पित सक्सेना ने रघुवीर सिंह को, भाविन ने उमेर एस.एम. को, मो. शब्बीर ने एच.एस.वर्मा को, नारायण चौहान ने मितांक मारू को, संतोष पाल ने साहिल ददवानी को, विपीन के. ने राहुल सिंह को, देवम मख्वाना ने अनन्या अग्रवाल को, ऐश्वर्य ने संकल्प अरोरा को, आदित्य प्रताप सिंह ने शोबित ड़िंगरा को, सत्यनारायण एस. ने ईश्वर कुमार को हराकर व रामचन्द्र भट्ट ने दिपक कटियार से ड्राॅ कर 4 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

राजस्थान मे कोली प्रणव ने सन्नी बेदी से, सोमान मोण्डल ने कपिल दाधिच से ड्राॅ, भावेश पण्डियार ने राघव एच.एस. को, नमन पोरवाल ने यादव अष्वेन्द्र को, उज्ज्वल दीप ने पटेल जयमिन को, कुनाल छाबड़ा ने अरूण कुमार को, निमित जैन ने सक्सेना कुनाल कांत को, अरूण कटारिया ने ए. सस्वता को, हराकर बढ़त बनाए हुए है।

उदयपुर मे दिव्यांषु बाबेल ने शाह प्रिन्सी को, अक्षिता जैन ने कनक को, पल्वित चण्डालिया ने आद्या जैन को, यजत व्यास ने वासुदेव को, अक्षी छत्वानी ने मनस्वीन श्रीमाली को, नेरित्या जोशी ने चिन्मय डोडिया को, जीतन पटेल ने कुनाल वहाने को, दशरथ सिंह ने निखिल मेघवाल को, हर्षित चौधरी ने संकल्प लोढा को हराकर बढ़त बनाए हुए है। अगला चक्र प्रातः 8ः00 बजे खेला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal