शहीदों को श्रधांजलि देकर मनाया विजय दिवस


शहीदों को श्रधांजलि देकर मनाया विजय दिवस

अशोक नगर स्थित विजय समिति हॉल में उदयपुर संभाग के पूर्व सैनिकों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि देकर विजय दिवस मनाया। इस युद्ध में 13 दिनों में लगभग 4000 सैनिक शहीद हुए थे और 10000 सैनिक घायल हुए, इनमें से अनेक सैनिक सदा के लिए विकलांग हो गए।

 

 शहीदों को श्रधांजलि देकर मनाया विजय दिवस

अशोक नगर स्थित विजय समिति हॉल में उदयपुर संभाग के पूर्व सैनिकों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि देकर विजय दिवस मनाया। इस युद्ध में 13 दिनों में लगभग 4000 सैनिक शहीद हुए थे और 10000 सैनिक घायल हुए, इनमें से अनेक सैनिक सदा के लिए विकलांग हो गए।

श्रधांजलि के बाद विम्मी राजपुरोहित और रूचि टांक ने “ए मेरे वतन के लोगों” और विध्यानिकेतन की बालिकाओं ने वन्दे मातरम पर गीत सुना कर मौजूद सभी सैनिकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में पी.डब्लू.डी विभाग से रिटायर्ड मुख्य इंजिनियर गोविंद सिंह टाक ने पूर्व सैनिकों का एक जिम्मेदार नगरिक की तरह सक्रीय होकर राष्ट्र निर्माण कार्य में रूचि लेकर कार्य करने का आग्रह किया।

शहीदों को श्रधांजलि देकर मनाया विजय दिवस

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक और सेवा परिषद् के राष्ट्रिय महामंत्री कर्नल महेश गाँधी ने देश के सामने भ्रष्टाचार एवं प्रदूषण जैसी चुनोतियों से मुकाबला करने की अपील की । उन्होंने कहा कि 16 दिसम्बर का दिन हमें अपने राष्ट्रिय दायित्व का पूर्ण स्मरण करता हैं। हमें अपनी मात्र भूमी पर गहराते आन्तरिक एवं बाहरी संकटकों का एकजुट होकर प्रतिकार करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं माँ के समान होती है तथा उनकी रक्षा करना पुत्र का प्रथम कर्तव्य हैं। दुर्गा शंकर पालीवाल जिन्हें इस युद्ध में वीर चक्र प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि किस प्रकार वो रेल के ड्राईवर होने के नाते गोला बारूद भरी रेल को उल्टी चलकर वापस भारतीय रेजिमेंट में ले आए।

इस युद्ध में यह स्पष्ट हो गया कि दुनिया केवल ताकत की भाषा समझती है। प्रत्येक राष्ट्र को अपनी रक्षा के लिए अपना आंतरिक सामर्थ्य प्रकट करना पड़ता हैं। जरुरत इस बात की है की भारत में इस सामर्थ्य को जाग्रत रखा जाए।

कार्यक्रम में उदयपुर के सभी पूर्व सैनिक कर्नल मनोहर सिंह झाला, कर्नल रवि शंकर, कर्नल अभय लोढ़ा, कर्नल मंडोत, कर्नल सीराज, कर्नल कीर्ति चक्र विजेता, कर्नल जी.एल पानेरी, कर्नल भीष्म शक्तावत, कर्नल आर.एस शक्तावत आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी को पुरस्कार देकर नवाजा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags