देशभक्ति गीत की वीडियो एलबम जारी
उदयपुर 16 अगस्त। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट कथक आश्रम उदयपुर व कमल स्टूडियो के सानिध्य में 15 अगस्त को देश भक्ति से ओतप्रोत उपकत्थक नृत्य का प्रक्षेपण किया गया।
उदयपुर 16 अगस्त। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट कथक आश्रम उदयपुर व कमल स्टूडियो के सानिध्य में 15 अगस्त को देश भक्ति से ओतप्रोत उपकत्थक नृत्य का प्रक्षेपण किया गया।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि 1 महीने के अथक प्रयास से यह कार्य पूर्ण हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि देश मे राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक सद्भाव और सहिष्णुता की भावना विकसित करने मे राष्ट्रभक्ति के गीतों का महत्व सुविदित है। इस दृष्टि से एम् स्क्वेयर का प्रयास सराहनीय है। कथक नृत्य वरूनी गॉड, लविषा साहू, प्रियांशी जोशी, चाहत बापना, परिधि जैन, रुद्रांशी पुजारी छवि चप्पलोंत ने चंद्रकला चैधरी के सानिध्य में नृत्य तैयार किया है। वीडियो का फिल्मांकन राकेश सेन कमल स्टूडियो द्वारा किया गया है।
माधवानी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में बहुत सी जगह खूबसूरत है जिन्हें देखने के लिए बाहर से आए पर्यटकों का ताता लगा रहता है। इस राष्ट्रभक्ति गाने के माध्यम से पर्यटन स्थलों को दिखाया गया है। इस गाने की संयोजिका कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 5 दिनों तक चली। कथक आश्रम की चंद्रकला चैधरी द्वारा बताया गया कि गाने का लॉन्च 15 अगस्त को अशोका पैलेस में किया गया। कमल स्टूडियो के राकेश सेन ने बताया गाने की लॉन्चिंग में चीफ गेस्ट दीपक रामपाल (वीर चक्र) और अशोक पालीवाल उपस्थित रहे सभी लोगांे ने गाने की सराहना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal