नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा बनाये गये देशभक्ति गीत का वीडियो लाॅन्चं


नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा बनाये गये देशभक्ति गीत का वीडियो लाॅन्चं

एम स्क्वायर प्रोडक्शन व विवासिटी माॅल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हें-नन्हें बच्चों 9 वर्ष

 

नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा बनाये गये देशभक्ति गीत का वीडियो लाॅन्चं

एम स्क्वायर प्रोडक्शन व विवासिटी माॅल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हें-नन्हें बच्चों 9 वर्षीय मनस्विनी अग्रवाल व 7 वर्षीय विहान अग्रवाल द्वारा बनाये गये देशभक्ति गीत का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाॅन्च किया गया।

मुकेश माधवानी ने बताया कि इन बच्चों ने अपने गीत से यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम देश को किस तरह और उंचा उठा सकते है। उन्होंने बताया कि यह भी बताने का प्रयास किया कि हम रोजमर्रा के कामकाज में किस तरह का बदलाव ला कर देश को समृद्ध और खुशहाल बना सकते है।

CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

मनस्विनी कक्षा की छात्रा है और उसे कवितायें लिखने व पुस्तकें पढ़ने का शौक है जबकि विहान कक्षा 3 का छात्र है और उसे चेस व गणित का शौक है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal