वीडियो निगरानी दल एवं उडन दस्ते रखेंगे चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर
उदयपुर जिले में चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों की पूर्ण पालना एवं चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए उडन दस्ते एवं वीडियो निगरानी दल तैनात किये गये हैं।
उदयपुर जिले में चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों की पूर्ण पालना एवं चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए उडन दस्ते एवं वीडियो निगरानी दल तैनात किये गये हैं।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर की अध्यक्षता में सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं कार्यपालक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की साझा बैठक में यह जानकारी दी गई। जिला कलक्टर ने दलों को निर्देश दिये कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली प्रतिदिन की गतिविधि की सूचना नियंत्रण कक्ष एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जायेगी। उडन दस्ते हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे तथा उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करेंगे।
चुनाव अभियान में संदिग्ध गतिविधियों में प्रभावी कार्यवाही के लिए ये दल महत्ती भूमिका निभाएंगे। जहॉ अवैध शराब का लेन-देन व वितरण, अवैध नकद लेन-देन, हथियार आदि आचार संहिता के उल्लंघन जैसी कोई भी गतिविधि पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव के पर्याप्त समय से पूर्व यह व्यवस्था होने से चुनाव संबंधी किसी भी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति नही बनेगी। इस कार्य के लिए चुनाव आयोग द्वारा विशेष पर्यवेक्षक लगाए गए हैं जो सतत् दौरे कर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी आपस में समन्वय के साथ काम करेंगे तथा अपने दायित्वों का भली भांति अध्ययन कर अंजाम देंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने बताया कि यह निगरानी व्यवस्था एक-दो दिन में पूर्ण रूप से आरंभ होकर मतदान समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को बेहतर रूप से स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए समन्यवय के साथ कार्य निष्पादन पर बल दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि यह उडन दस्ते हर विधानसभा क्षेत्र में 3 या 4 की संख्या में तथा एकाधिक (आवश्यकतानुसार) वीडियो निगरानी दल प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में तैयार रहेंगे।
चुनावी सभाओं, रैली, जनसम्पर्क तथा शांति एवं कानून व्यवसथा जैसी गतिविधियों में भी इन दलों की प्रभावी भूमिका रहेगी। दल आयोग की ओर से मिलने वाली शिकायतों पर भी उचित कार्यवाही करेगा। ये दल 8-8 घंटे की अवधि में एक दल के रूप में चौबीसों घण्टे क्रियाशील रहेंगे।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अभिमन्यु कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा सहित वीडियो निगरानी दलों के प्रभारी, तहसीलदारगण एवं पुलिस उडन दस्तों में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal