बलात्कार की घटनाओं व जवानों की शहादत के वीडियों बने पसन्दीदा


बलात्कार की घटनाओं व जवानों की शहादत के वीडियों बने पसन्दीदा

शहर के हेंडीक्राफ्ट व्यवसायी प्रदीप कालरा द्वारा सामाजिक मुद्दों छोटी बालिकाओं से बर्बर बलात्कार की घटनाओं और भारतीय जवानों की शहादत पर बनाये दो वीडियो को विश्व भर में यूट्यूब पर काफी पसन्द किया जा रहा है।

 
बलात्कार की घटनाओं व जवानों की शहादत के वीडियों बने पसन्दीदा

शहर के हेंडीक्राफ्ट व्यवसायी प्रदीप कालरा द्वारा सामाजिक मुद्दों छोटी बालिकाओं से बर्बर बलात्कार की घटनाओं और भारतीय जवानों की शहादत पर बनाये दो वीडियो को विश्व भर में यूट्यूब पर काफी पसन्द किया जा रहा है।

कालरा ने बताया कि अखबार के पहले पन्ने पर आये दिन छोटी बच्चियों के साथ होने वाली ज्यादतियों और घाटी में रोज रोज शहीद होने वाले जवानों की खबरों से आहत ये वीडियों बनाकर आमजन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदीप ने शुरुआत में वीडियो शौकियाना बनाते थे लेकिन बाद में वो समसामयिक और सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने की ओर प्रेरित हुए। उनके बनायें वीडियो को सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाटस्प और यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, और पिछले कुछ दिनों में ही 17000 से ज्यादा लोग इन वीडियोज को देख कर इन्हें पसंद किया जा चुका है। इनके वीडियो को फेसबुक पर बहुत ही बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है। इनके वीडियो में जो भी 2-3 किरदार होते है, जिनमें सभी रोल प्रदीप स्वयं ही निभाते है।

यह अपने वीडियो में एक आम आदमी के मन की बात करते है इसलिए इन्होंने इस वीडियो की इंटरव्यू सीरीज का नाम ‘‘दिल की बात‘‘ रखा है। उन्होंने अपने पहले वीडियो के माध्यम से छोटी बच्चियों से बलात्कार के आरोपियों को तुरंत मुत्युदंड देने व् नाबालिग द्वारा किये गए बलात्कार पर भी फांसी का सुझाव दिया है।

दूसरे वीडियो में सैनिकों की शहादत पर होने वाली राजनीती को कटघरे में खड़ा किया है। कश्मीर में सैनिकों के खिलाफ वहाँ की जनता द्वारा प्रदर्शन करने को भी देशद्रोह माना है। इसके लिए उन्होंने अभिनय के माध्यम से सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने का सुझाव भी दिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal