विद्या भवन उदयपुर स्कूल छात्रों का अभिनव प्रयास
विद्या भवन सीनियर सेकन्डरी विद्यालय में आज वार्षिक आयोजन ‘प्रायोजन – २०१२’ के अंतर्गत दुसरे दिन – स्कूल के एक पूर्व छात्र, सेवानिवृत ब्रिगेडियर सी.पी.जोशी के सहयोग से सशस्त्र सेनाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था पर पाठ्यक्रम बनाया जो कि अपने आप में एक सुरक्षा व्यवस्था के अध्यनन का एक अभिनव प्रयास है। वर्तमान में कोई भी […]
विद्या भवन सीनियर सेकन्डरी विद्यालय में आज वार्षिक आयोजन ‘प्रायोजन – २०१२’ के अंतर्गत दुसरे दिन – स्कूल के एक पूर्व छात्र, सेवानिवृत ब्रिगेडियर सी.पी.जोशी के सहयोग से सशस्त्र सेनाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था पर पाठ्यक्रम बनाया जो कि अपने आप में एक सुरक्षा व्यवस्था के अध्यनन का एक अभिनव प्रयास है।
वर्तमान में कोई भी स्कूल एवं कालेजों में सशस्त्र सेनाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ओपचारिक विधवत पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं होने के कारण स्कूल के प्रिंसिपल इ.एच.काज़ी ने ने बताया कि सेवानिवृत ब्रिगेडियर सी.पी.जोशी के सहयोग से सशस्त्र सेनाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था पर पाठ्यक्रम बनाया गया है, इस पाठ्यक्रम का उदेश्य भारत की भौगोलिक एवं अंतर्राष्ट्रीय वस्तुस्थिति के सन्दर्भ में प्रतिरक्षा क्षमता के महत्व की जानकारी प्राप्त करना।
इसके अलावा सुरक्षा तंत्र तथा प्रतिरक्षा क्षमता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ ही भारत की विदेश नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय रिश्तों से प्रतिरक्षा क्षमता का सम्बन्ध तथा उसके प्रभाव के बारे में वैचारिक स्तर पर अध्यनन करना है।
काज़ी ने यह भी बताया की, शिविर के दौरान छात्रों ने स्वयं इंटरनेट तथा पुस्तकों से जानकारी प्राप्त विभिन्न मानचित्रों, प्रतिरूपों व् लेखों में परिवर्तित कर प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं एंव साथ ही एकलिंग-गढ़ छावनी की सैनिक इकाई के सहयोग से एक हथियारों तथा उपकरणों की प्रदर्शनी और चलचित्र का भी आयोजन किया जायेगा।
स्कूल के छात्रों ने निश्चय किया की मरणोपरांत परमवीर चक्र विजेता हवलदार अब्दुल हमीद के बारे में स्कूल हर जानकारी प्राप्त करेगा और इनके सैन्य जीवन के हर पहलू को एक यादगार की तरह संजो कर रखने का सतत प्रयास करेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal