विद्यापीठ : विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में


विद्यापीठ : विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में होगा। इससे तैयारियों को लेकर शीघ्र ही कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त डीन एवं डायरेक्टर को लेपटॉप दिए जाएंगे। यह निर्णय विवि की गुरुवार को हुई बोम बैठक में लिया गया। इस दौरान और भी कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर सहमति बनी है।

 

विद्यापीठ : विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में होगा। इससे तैयारियों को लेकर शीघ्र ही कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त डीन एवं डायरेक्टर को लेपटॉप दिए जाएंगे। यह निर्णय विवि की गुरुवार को हुई बोम बैठक में लिया गया। इस दौरान और भी कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर सहमति बनी है।

बैठक में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, डॉ. बलवंत परिमल, भंवरलाल गुर्जर, प्रो. एनएस राव, डॉ. शशि चित्तौड़ा, डॉ. एमएस राणावत, डॉ. पीके पंजाबी, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. ललित पांडेय, सुभाष बोहरा, डॉ. लक्ष्मीनारायण नंदवाना तथा डॉ. हरीश शर्मा आदि उपस्थित थे।

यह हुए महत्वपूर्ण निर्णय

कुपलति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि बोम बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि विवि की ईयर बुक बनाई जाएगी। जिसे विद्यापीठ की हर एक इकाई की जानकारियां होंगी। वहीं शोध कोष की स्थापना की जाएगी एवं रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रयास होंगे। स्पोट्र्स बोर्ड के भवन को लेकर निर्णय लिया गया है कि इसका भवन प्रतापनगर परिसर में तैयार किया जाएगा।

साथ ही केंद्रीय कोष की स्थापना की जाएगी। वहीं कर्नल टॉड के ऐतिहासिक भवन को मूल स्वरूप में लाया जाएगा। सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं को प्रिविलेज लीव का नकद भुगतान किया जाएगा।

झाड़ोल में एसटीसी कॉलेज

बोम बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि विद्यापीठ झाड़ोल में एसटीसी कॉलेज खोलने जा रहा है। इसके लिए भूमि चयन और बजट का शीघ्र ही बंदोबस्त कर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में एसटीसी कॉलेज होने से छात्र छात्राओं को खासी सहुलियत मिलेगी। बोम बैठक के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय को पारित किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags