आदिवासी क्षैत्रों को विस्तार शिक्षा से जोड़ेगा विद्यापीठ
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जन शिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के अन्तर्गत संचालित दस सामुदायिक केन्द्रों के व्यवस्थापकों की बैठक शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित जनशिक्षण निदेशालय के निदेशक डॉ. ललित पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जन शिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के अन्तर्गत संचालित दस सामुदायिक केन्द्रों के व्यवस्थापकों की बैठक शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित जनशिक्षण निदेशालय के निदेशक डॉ. ललित पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
निदेशक डॉ. ललित पाण्डेय ने बताया कि कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग के निर्देशानुसार इन सामुदायिक केन्द्रों को दक्षिणी आदिवासी अंचल में विस्तार शिक्षा से जोड़ा जायेगा। साथ ही छोटे छोटे गाँवों को गोद लेकर सम्पूर्ण साक्षर करना, प्रौढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, महिला एवं बालिका शिक्षा, जनसंख्या शिक्षा, पर्यावरण जागरुकता के कार्यक्रम करवाना प्रमुख रहेगा। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रोजेक्ट लाकर काम करना भी महत्वपूर्ण होगा।
छात्र करेंगें अध्ययन:- कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ के बी.एड. बाल विकास, एम. एड. श्रमजीवी महाविद्यालय, बी. ए., बी. कॉम, एम. ए., एम. कॉम, एम. एस. डब्ल्यु., एम. बी. ए., बी. बी. एम., कम्प्युटर एवं आई टी, होम्योपैथिक और फिजियोथेरेपी के छात्र एवं छात्रा गाँवों में जाकर सामाजिक सरोकार, शैक्षिक सामाजिक कार्य, शैक्षणिक गतिविधियाँ, ज्वलंत मुद्दों पर सेमीनार, होम्योपैथिक एवं सम्पूर्ण गाँव का भौगोलिक, शैक्षिक, सामाजिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करना आदि कार्य करेंगें।
बैठक में 10 जन भारती केन्द्रों के व्यवस्थापकों ने भावी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की। बैठक का संचाल प्रकाश सिंह जादोन ने किया। बैठक में व्यवस्थापक कौशल नागदा धर्मेन्द्र राजोरा, राकेश दाधीच, मधु पालीवाल, किशन सिंह राजपुरोहित, पीरुकान्त मीणा, प्रवीण सिसोदिया तथा जनता कॉलेज दिनेश तिवारी व चितरंजन नागदा उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal