सुरीलों राजस्थान के 10वें एपिसोड के विजेता रहे विजयनाथ
दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित हो रहे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक ने इस शनिवार प्रसारित हुए एपिसोड के साथ ही अपने सफल 10 एपिसोड के सुरों का सफर पुरा कर लिया है। एपिसोड के निर्णायक इंडियन आईडल के मंटोंर पार्टनर राजीव श्रीवास्तव ने विजेता के रूप मे विजयनाथ को उनकी बेहतर गायकी के लिए सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्रॉफी प्रदान की।
दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित हो रहे सुरीलों राजस्थान गायन धारावाहिक ने इस शनिवार प्रसारित हुए एपिसोड के साथ ही अपने सफल 10 एपिसोड के सुरों का सफर पुरा कर लिया है।
धारावाहिक के निर्देशक एम. मुश्ताक समीर ने 10 एपिसोड के सफल प्रसारण पर देश और दूनिया के उन लाखों दर्शकों सहित धारावाहिक के निर्माता दिग्गज प्रोडक्शन की टीम को भी धन्यवाद दिया है जिन्होने इन 10 सप्ताह मे सुरीलों राजस्थान को और गायकों को अपार प्रेम दिया है।
प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि शनिवार को 10वें एपिसोड के फिल्मी और राजस्थानी गायकी के राउण्ड मे क्रमश: समीक्षा जोशी ने सागर किनारे दिल ये पुकारे, खेलन दो गणगौर…. विजयनाथ ने कान्हा रे, सोने री गड़ा दु थाने पायलडी….दिव्यांशी भट्ट ने हर किसी को नही मिलता यहां प्यार जि़न्दगी में, बना रे बागां मा झूला गाल्या…. रवि यादव ने आने से उसके आये बहार, आओ जी आओ जी… वेद प्रकाश ने मितवा एवं नीला घोड़ा रा असवार गीत की प्रस्तुति दी।
चैतन्य भट्ट ने बताया कि एपिसोड के निर्णायक इंडियन आईडल के मंटोंर पार्टनर राजीव श्रीवास्तव ने विजेता के रूप मे विजयनाथ को उनकी बेहतर गायकी के लिए सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्रॉफी प्रदान की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal