राजेन्द्र तेली के बाद विकास साहु राजस्थान के तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक बने

राजेन्द्र तेली के बाद विकास साहु राजस्थान के तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक बने

चेस इन लेकसिटी के सचिव व सेन्ट एन्थोनिज स्कूल के शिक्षक व नेशनल इन्स्ट्रक्टर प्रशिक्षक विकास साहु को विश्व शतरंज महासंघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक बनाया गया। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि विश्व शतरंज महासंघ फीड़े की तिमाही बेठक जो अस्ताना, कज़ाकिस्तान मे सम्पन्न हुई जिसमें विकास साहु द्वारा शतरंज मे निर्णायक के रूप मे किए गए प्रतियोगिताओ के आधार पर यह टाईटल अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक का दिया गया।

 

राजेन्द्र तेली के बाद विकास साहु राजस्थान के तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक बने

चेस इन लेकसिटी के सचिव व सेन्ट एन्थोनिज स्कूल के शिक्षक व नेशनल इन्स्ट्रक्टर प्रशिक्षक विकास साहु को विश्व शतरंज महासंघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक बनाया गया। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि विश्व शतरंज महासंघ फीड़े की तिमाही बेठक जो अस्ताना, कज़ाकिस्तान मे सम्पन्न हुई जिसमें विकास साहु द्वारा शतरंज मे निर्णायक के रूप मे किए गए प्रतियोगिताओ के आधार पर यह टाईटल अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक का दिया गया।

उन्होने राष्ट्रीय प्रतियोगिता व ग्रेंड मास्टर प्रतियोगिता मे बतौर निर्णायक की भूमिका मे कार्य करते हुए यह टाईटल हासिल किया। इस अवसर पर ऑल राजपुताना शतरंज संघ के पदाधिकारी अजय अजमेरा, अशोक भार्गव व योगेन्द्र सिंह राठोड़ द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

वर्तमान फिड़े रेटिंग 1617 व नेशनल इस्ट्रक्टर, इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट श्रीगंगानगर 2007 20वीं क्यूसैट इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट कोची 2008, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस टूर्नामेन्ट जयपुर 2007, प्रथम स्नों सिटी इन्टरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट शिमला 2007, राजस्थान सीनियर ओपन चैस प्रतियोगिता बीकानेर 2006, ऑल इण्डिया इंटर युनिवर्सिटी चैस टूर्नामेंट कानपुर 2006, अण्डर 14 स्टेट चैस ओपन टूर्नामेंट बीकानेर 2000, इसके अलावा विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं मे कोच व मैनेजर की सेवाएँ दे चुके है। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा महाराणा राजसिंह अवार्ड 2009 मे सम्मानित। वर्ष 2011 मे जिला स्तरीय सम्मान। भारतीय टीम प्रशिक्षक 2009 वियतनाम स्वयं खिलाड़ी अलिगढ़ फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2016 उत्तर प्रदेश, तीर्थ चैस क्लब ओपन इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेन्ट 2013 गुजरात, 2 सुरत इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2012 सुरत, बी.सी.ए. इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2011 कोलकत्ता, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस टूर्नामेेंट 2011 अजमेर, एस.एल. मंगरूण्डिया ओपन चैस टूर्नामेंट 2010 (चैम्पियन), 20 कोस्ट इन्टरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2008 केरल राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस चैम्पियनशिप 2007 जयपुर, लाॅयन्स क्लब महाराना इन्टरनेशन फिड़े रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2008 उदयपुर, स्नो सिटी इन्टरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2007 शिमला, ऑल इण्डिया इन्टर युनिर्वसिटी चैस टूर्नामेंट 2006 कानपुर, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस चैम्पियनशिप 2006 बीकानेर, अण्डर 14 बालक बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस चैम्पियनशिप 2000 बीकानेर, 33 राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस चैम्पियनशिप 1995 नाथद्वारा, अण्डर 10 बालक बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस चैम्पियनशिप 1995 बीकानेर, अण्डर 11 बालक और बालिका 24जी नेशनल चैस चैम्पियनशिप 2010 चेन्नाई, पी.पी.सावनी फिड़े इन्टरनेशनल चैस, सुरत 2012, अण्डर 11 बालक और बालिका 23 तक नेशनल चैस चैम्पियनशिप 2009 कर्नाटक, अण्डर 11 बालक और बालिका नेशनल चैस चैम्पियनशिप 2008 अहमदाबाद अण्डर 17 बालक और बालिका माखनलाल हलदार मेमोरियल 18जी चैस चैम्पियनशिप 2007 उड़िसा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal