विक्रमादित्या कुलकर्णी विजेता व हिमांशु शर्मा उपविजेता
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम शंकरलाल मंगरूडिया साहू स्मृति फ
प्रथम एस .एल. मंगरूडिया स्मृति लेकसिटी फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम शंकरलाल मंगरूडिया साहू स्मृति फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन नौवे चक्र के पश्चात विक्रमादित्या कुलकर्णी को विजेता व हिमांशु शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया।
चेस इन लेकसिटी के उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहु ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् रविन्द्र जी श्रीमाली, चेयरमेन यू.आई.टी. उदयपुर, विषिष्ठ अतिथि श्री देवनारायण धाबाई उपाध्यक्ष जिला र्स्पोटस कॉन्सिल, श्री अनिल शर्मा रिटार्यड़ चीफ इन्जिनियर, पी.डब्लयू.डी. स्वप्निल बन्सोड़ चीफ आर्बिटर, देवेन्द्र साहु एवं अध्यक्षता शत्रुधन बन्दवाल अध्यक्ष बुद्धिबल सेवा संस्थान ने की।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक स्वप्निल बन्सोड़ ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 3,00,000 रूपये की नकद राशि दांव पर थी। कुल 101 पुरूस्कार वितरीत किए गए। प्रतियोगिता के विजेता विक्रमादित्या कुलकर्णी को 30,000 रू., उपविजेता हिमांशु शर्मा को 20,000 रू., तृतीय स्थान पर रहे विनोद आर. शर्मा को 15,000 रू. व चौथे से बीसवे स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागी इस प्रकार है – जय कुण्डालिया, आनन्द बधावत, अतुल दहाले, सन्जीत मनोहर, सुमित ग्रोवर, चन्द्रजीत सिंह राजावत, शेर सिंह, ऋषभ निषाद, मरादुहास त्रिपाठी, राहुल सिंह सोरम, विकास कुमार द्विवेदी, दिलीप दास, अक्ष तिवारी, सन्नी बेदी, प्रकाश यादव, अश्वनी कुमार ग्रोवर, सुमीत रॉय तथा बिलो 1800 रेटिंग वर्ग में प्रथम से दसवें स्थान पर रहें विजेता प्रतिभागी इस प्रकार है – पुष्कर देरे, अभय, सुरेश कोलावपाली, एहसान वधावन, साहिल धवन, सत्यनारायन पी., नन्दा कुमार के अनुराग श्रीवास्तव, जसप्रीत सिंह, अंकित पायल।
अनरेटेड़ खिलाडी व बिलो 1500 रेटिंग वर्ग में प्रथम से दसवें स्थान पर रहें विजेता प्रतिभागी इस प्रकार है। वैभव शर्मा, कदम ओम मनीष, अरबाज शेख, गोतम कटारिया, राजेन्द्र सिंह राना, आयुष लोढ़ा, अरूण कटारिया, रितिक श्रीवास्तव, कृष नवरतन पंवार, दिव्यांषु बाबेल तथा महिला वर्ग में ओपन वर्ग में सोनाक्षी राठोड़ विजेता रही। राजस्थान में मोनिका साहु विजेता रही। उदयपुर में अक्षिता जैन विजेता रही। 50 वर्ष से ऊपर के वर्ग में ओपन वर्ग में तमाल चक्रबर्ती विजेता रहे। राजस्थान में नन्दकिशोर चन्देल विजेता रहे। उदयपुर में गोविन्द कुमार चन्देल विजेता रहे। अनरेटेड़ वर्ग में ओपन वर्ग में जतन ठाकर विजेता रहे। राजस्थान में गोकुल जी. पिल्लेई विजेता रहे। उदयपुर में योवन चन्देल विजेता रहे। यंगेस्ट बॉय वर्ग में अरमान अग्रवाल विजेता रहे। यंगेस्ट गर्ल वर्ग में तमन्ना गुप्ता विजेता रहे। स्कुल टीम में ओपन वर्ग में – सेन्ट एन्थोनी (ए), एम.डी.एस. (ए), सेन्ट एन्थोनी (बी) क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे। राजस्थान में एम.डी.एस. (बी) विजेता रही। उदयपुर में सेन्ट एन्थोनी (सी) विजेता रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal