67 लाख की लागत से 22 सरकारी स्कूलों में बनेगा विन्स प्रोजेक्ट
रोटरी क्लब हेरिटेज का वर्ष 2018-19 का पदस्थापना समारोह में नाई रोड़ स्थित होटल फतहगढ़ में पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के निदेशक(एन्डोर्सी) वी.के.लाडिया तथा पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी थे। पारीख ने बताया कि मनुष्य को अंतिम विदाई देने के समय शांतिपूर्ण और अंतिम विश्राम स्थलों की आवश्यकता होती है। मृत्यु के बाद व्यक्ति की शानदार विदाई हो, इसके लिये नगर निगम के मेयर के साथ शहर में एक आधुनिक गैस क्रिमिटोरियम बनाने पर बातचीत कर उसे अंतिम रूप दिया जायेगा। इसके अलावा एक फिजियोथैरेपी सेन्टर भी खोलने पर विचार किया ज
रोटरी क्लब हेरिटेज का वर्ष 2018-19 का पदस्थापना समारोह में नाई रोड़ स्थित होटल फतहगढ़ में पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के निदेशक(एन्डोर्सी) वी.के.लाडिया तथा पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी थे। पारीख ने बताया कि मनुष्य को अंतिम विदाई देने के समय शांतिपूर्ण और अंतिम विश्राम स्थलों की आवश्यकता होती है। मृत्यु के बाद व्यक्ति की शानदार विदाई हो, इसके लिये नगर निगम के मेयर के साथ शहर में एक आधुनिक गैस क्रिमिटोरियम बनाने पर बातचीत कर उसे अंतिम रूप दिया जायेगा। इसके अलावा एक फिजियोथैरेपी सेन्टर भी खोलने पर विचार किया जा रहा है। इस साल एक मैराथन और रोटरी जिला कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
समारोह को संबोधित करते हुए लायन लाडिया ने कहा कि रोटरी व लायन दोनों भाई-भाई है और दोनों का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना है। दोनों ने मिलकर विश्व में सेवा की नई परिभाषा लिखी है। दोनों ने असंभव सेवा कार्य जैसे कार्य कर विश्व को को सेवा का अर्थ समझाया कि यदि कोई कार्य करने की ठान लें तो उसके लिये असंभव जैसा कोई कार्य नहीं होता है।
इन्होेंने ली शपथ – पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जयेश पारीख, सचिव राहुल शाह, कोषाध्यक्ष रविन्द्र पारख, निर्वतमान अध्यक्ष वसन्त खमेसरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सच्चान, टीच एण्ड विन्स कमेटी चेयरपर्सन दीपक सुखाड़िया, रोटरी फाउण्डेशन चेयरपर्सन अनुभव लाडिया, रोटरेक्ट, इन्टरेक्ट एवं आरसीसी चेयरपर्सन शैलेन्द्र सोमानी, क्लब ट्रेनर दीपक शर्मा, संयुक्त सचिव पंकज दुगड़, मेम्बरशीप निदेशक संजीव जोधावत, वोकेशनल सर्विस निदेशक ऋषि कोठारी, पब्लिक रिलेशन निदेशक गजेन्द्र सुयल, कम्युनिटी सर्विस निदेशक दीपक भंसाली, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन निदेशक आशीष बांठिया, यूथ सर्विस निदेशक दीपक गोयल, सर्विस प्रोजेक्ट लाॅकल निदेशक डाॅ. मनु बंसल, सर्विस प्रोजेक्ट ग्लोबल निदेशक नितिन गट्टानी, मीडिया एवं आईटी निदेशक राहुल भटनागर तथा सार्जेन्ट एट आर्म्स डाॅ. कार्तिकेय कोठारी को पद की शपथ दिलायी।
समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष जयेश पारीख ने कहा कि पूरे सत्र के दौरान वर्ष मैटलरल और बाल स्वास्थ्य, आर्थिक और सामुदायिक विकास, जल और संवेदना, रोग निवारण और उपचार पर मुख्य फोकस होगा। इसके अलावा रोटरी इंटरनेशनल से मेचिंग ग्रान्ट के तहत एक प्रोजेक्ट लिया जोयगा जिसके तहत 22 सरकारी विद्यालयों में विन्स प्रोजेक्ट पर करीब 67 लाख रूपयें व्यय किये जायेंगें। इस प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार बच्चें लाभान्वित होंगे।
पारीख ने बताया कि इस वर्ष निजी और सरकारी विद्यालयों के 10,000 छात्रों के लिये डा. मनु बंसल, डाॅ. कार्तिकेय कोठारी, डॉ हरित भंडारी के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे। और हमें अपने क्लब के सदस्यों के रूप में तीनों पर भी गर्व है। क्लब की तरफ से मैं इस साल क्लब सचिव, राहुल शाह को पूरी परियोजना को प्रायोजित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। समारोह को निर्मल सिंघवी ने भी संबोधित किया। अंत में सचिव राहुल शाह ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal