विनोद चपलोत को सहकार भारती राजस्थान प्रदेश बैकिंग प्रकोष्ठ प्रमुख का दायित्व
दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को- आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड उदयपुर के प्रधान कार्यालय स्थित सेमिनार हाॅल में सहकार भारती की राष्ट्रीय संगठन समिति के अखिल भारतीय पदाधिकारियों का अभिनंदन एव सम्मान किया गया। सहकार भारती के राजस्थान प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा ने कार्यक्रम में घोषणा की कि बैंक के मुख्यकार्यकारी विनोद चपलोत को सहकार भारती राजस्थान प्रदेश बैंकिंग प्रकोष्ठ प्रमुख का दायित्व दिया गया है।
दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को- आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड उदयपुर के प्रधान कार्यालय स्थित सेमिनार हाॅल में सहकार भारती की राष्ट्रीय संगठन समिति के अखिल भारतीय पदाधिकारियों का अभिनंदन एव सम्मान किया गया।
बैंक अध्यक्ष श्रीमती विद्याकिरण अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन से उदयपुर में सहकार भारतीय की राष्ट्रीय संगठन समिति की बैठक चल रही थी। जिसके समापन पर सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर उदय जोशी, राष्ट्रीय संरक्षक सतीश मराठे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर एवं अन्य राज्यों से आये पदाधिकारियों ने बैंक का विजिट कर इसे एक रोल माॅडल बताया एवं उदयपुर के सहकारिता से जुडे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैंक की पूर्व अध्यक्ष डाॅ. किरण जैन ने बैंक का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बैंक आज बाजार में बैंकिंग की भी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। प्रोफेसर उदय जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सहाकरिता में संस्कार, प्रशिक्षण एवं लगन की महती आवश्यकता है एवं सहकार भारती आज 22 राज्यों के 410 जिलों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से निरन्तर कार्य का विस्तार करती जा रही है। सहकार भारती का प्रमुख वाक्य ही यही है कि बिना संस्कार नहीं सहकार।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय संरक्षक सतीश मराठे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने भी संबोधित किया एवं कहा कि आज छोटी बैंक तकनीक के माध्यम से निरन्तर बड़ी बैंकों को टक्कर दे रही है। जिसमें महिला समृद्धि बैंक एक आदर्श के रुप में कार्य कर रही है। राजस्थान एवं गुजरात क्षेत्र संगठन प्रमुख हनुमान जी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा, राष्ट्रीय पैक्स सह प्रमुख प्रमोद जी सामर, राष्ट्रीय डेयरी प्रमुख डाॅ. गीता पटेल भी उपस्थित रहे।
सहकार भारती के राजस्थान प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा ने कार्यक्रम में घोषणा की कि बैंक के मुख्यकार्यकारी विनोद चपलोत को सहकार भारती राजस्थान प्रदेश बैंकिंग प्रकोष्ठ प्रमुख का दायित्व दिया गया है। साथ ही उदयपुर के किरण नागौरी को सहकार भारती चित्तोड़ प्रान्त सह संगठन प्रमुख अजय गर्ग को सहकार भारतीचित्तोड़ प्रान्त कोष प्रमुख का दायित्व की भी घोषणा की गई।
समारोह का शुभारम्भ गोपाल पालीवाल ने वन्दे मातरम से किया। समारोह में धन्यवाद बैंक उपाध्यक्षा श्रीमती सुनिता मांडावत ने ज्ञापित किया। समारोह में पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैंक निदेशक एवं सहकार भारती के जिलाध्यक्ष राजेश चित्तोड़ा, जिला सहकार संघ अध्यक्ष डायालाल लबाना, उपाध्यक्ष किरण नागौरी, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी एवं उदयपुर जिले के सहकार बंधु उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal