लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 द्वारा वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित


लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 द्वारा वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित

 
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 द्वारा वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित
वतन वालों की जब मैंने दुआएं ओढ़ रखी है, डरूंगी क्या किसी से मैं, मेरा आंचल तिरंगा हैं,
 

उदयपुर। लायन्स इंटरनेशनल  डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में कोरोना की मार झेल रहे देश के हर नागरिक, हर कारोबार की स्थिति को बयां करते हुए कवियों ने कोरोना पर कटाक्ष कर सभी को हंसा-हंसा कर कर लोटपोट कर दिया। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कैबिनेट सेक्रेटरी श्याम नागौरी ने बताया कि कुछ कवियों ने राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत काव्य पाठ कर सभी में जोश भरने का कार्य किया।

कवि सम्मेलन के सूत्रधार उदयपुर के राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु ने अपना काव्यपाठ करते हुए कहा कि सुनी सुनी हैं सड़कें सारी,छिपे हैं नर नारी, कोरोना ने बेहाल कर दिया अब रक्षा करेंगे गिरधारी, उसी की बलिहारी कोरोना ने बेहाल कर दिया...सुनाकर सभी को हास्य से सराबोर कर दिया।

कवियित्रि एकता भारती ने अपनी रचना.... जो छाया रूह पर मेरी वही बादल तिरंगा है,मेरी पूजा मेरे तीरथ का गंगाजल तिरंगा है,वतन वालों की जब मैंने दुआएं ओढ़ रखी है,डरूंगी क्या किसी से मैं मेरा आंचल तिरंगा हैं...सुनाकर सभी में जोश भर दिया।

कवि गौरव चैहान ने रचना भारतवंशी हृदय में शेर सा अभिमान बोलेगा,जवानी की जुबानी पर वही यशगान बोलेगा,फना हो जाएंगे लेकिन कभी खामोश ना होंगे,हमारे खून के कतरों में हिंदुस्तान बोलेगा......,सुनाकर सभी से तालियों की दाद पायी।

उज्जैन के कवि राहलु शर्मा ने जिस धरती पर शत्रु ज्यादा समय नही टिक पाया,जिसका स्वाभिमान किसी कीमत पर ना बिक पाया,उस मिट्टी पर इस बैरी का वक्त जल्द बीतेगा,जीता है मेवाड हमेशा फिर अबके भी जीतेगा,जीता राजस्थान हमेशा अब कोरोना से जीतेगा...रचना सुनाकर सभी की वाहवाही लूटी।

कवि अजय अंजाम ने इस नर नाहर ने मातृभूमि का सारा कर्ज उतारा था,राणा प्रताप मेवाड़ गगन पर चमका एक सितारा था,इस बीच युद्ध का शंख बजा रण ढोल बजे मिरदंग बजे घड़ियाल बजे घन घनन घनन जुज्झारू युद्धक जंग बजे...रचना सुनाकर देश प्रेम की कविता वह हास्य व्यंग से दर्शकों की खूब दाद बटोरी।

अपने स्वागत उद्बोधन में प्रांतपाल लायन संजय भण्डारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन अनोखा था। कोरोना के कारण वर्चुअल कवि सम्मेलन करके जश्न ए आजादी के इस पर्व को प्रांत के सभी लायन साथियों ने उत्सव के रूप में मनाया। 

इस कवि सम्मेलन को लायन्स डिस्ट्रिक्ट के हजारों लायन साथियों ने देखा और सराहा। अंत में प्रांतीय  सांस्कृतिक कार्यक्रम सभापति लॉयन प्रीति बोहरा ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव मुख्यालय लायन जितेन्द्र सिसोदिया कवियों का परिचय दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal