विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन


विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

412 मरीजों के नेत्रों की जांच, 78 ऑपरेशन के लिये चयनित
 
विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
विजन फाउंडेशन कोठारी आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति तथा रोटरी क्लब उदयपुर संयक्त तत्वावधान में  तेरापंथ भवन नाईयों की तलाई में आज नेत्र रेाग विशेषज्ञ डाॅ. अनिल कोठारी के नेतृत्व में एक विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 
 

उदयपुर 14 दिसंबर 2019 । विजन फाउंडेशन कोठारी आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति तथा रोटरी क्लब उदयपुर संयक्त तत्वावधान में  तेरापंथ भवन नाईयों की तलाई में आज नेत्र रेाग विशेषज्ञ डाॅ. अनिल कोठारी के नेतृत्व में एक विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 

क्लब अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि शिविर में कमेटी के चेयरमैन डॉ. अनिल कोठारी, कुशाग्र कोठारी, डाॅ. कार्तिकेय कोठारी, डाॅ. एस.के माथुर, डाॅ.अंकित शर्मा, डाॅ. गौरव पटेल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों ने सहयोग किया। 

डाॅ. अनिल कोठारी ने बताया कि शिविर में शहर एवं दूरदराज क्षेत्रों के नेत्र रोगियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर में 412 नेत्र रेायिगों के आंखें की जांच की गई। जिसमें से 78 रोगियों का ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। इनके ऑपरेशन रविवार से कोठारी आई क्लिनिक पर प्रारम्भ होंगे।  

इस अवसर पर रोटेरियन डाॅ. प्रदीप कुमावत, सचिव संजय भटनागर, संयुक्त सचिव रोटेरियन हेमंत मेहता, अंबालाल बोहरा, निर्मल कुणावत सहित अनेक रोटेरियन ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में आलोक इंटरेक्ट ने भी अपनी सेवाएं दीं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal