विशाल सहज योग आत्म साक्षात्कार शिविर एवं अद्भुत सूफी संगीत 11 को

विशाल सहज योग आत्म साक्षात्कार शिविर एवं अद्भुत सूफी संगीत 11 को

सहज ध्यान के द्वारा हर व्यक्ति अपने जीवन में आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकता है। ध्यान के द्वारा अपने चक्रों और नाडिय़ों को संतुलित करके अच्छा स्वास्थ्यए तनाव मुक्त शांत मन और समृद्ध जीवन प्राप्त कर सकता है। सहज योग की संस्थापिका श्रीमाताजी निर्मला देवी जी ने सन 1970 में विश्व व्यापी सहज य

 

विशाल सहज योग आत्म साक्षात्कार शिविर एवं अद्भुत सूफी संगीत 11 को

उदयपुर, 8 अगस्त 2019। सहज ध्यान के द्वारा हर व्यक्ति अपने जीवन में आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकता है। ध्यान के द्वारा अपने चक्रों और नाडिय़ों को संतुलित करके अच्छा स्वास्थ्यए तनाव मुक्त शांत मन और समृद्ध जीवन प्राप्त कर सकता है। सहज योग की संस्थापिका श्रीमाताजी निर्मला देवी जी ने सन 1970 में विश्व व्यापी सहज योग आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

विश्व व्यापी कार्यक्रम जो वर्तमान में विश्व के 120 देशों में पूर्णतरू निशुल्क संचालित किया जा रहा है। संस्थापिका श्रीमाताजी का कहना था की मानव को अपनी उत्क्रांति प्राप्त करने के लिए आत्म साक्षात्कार द्वारा सतत ध्यान करके अपने अंदर स्थित मातृ शक्ति को साधना होता है।

प्रेसवार्ता में नेशनल ट्रस्ट समन्वयक सुनील कुमट ने बताया की सहज योग के स्वर्ण जयंती आयोजन के तहत विश्वभर में सेमीनार, चेतना यात्रा एवं अन्य कार्यक्रम किये जा रहें है। इसी श्रंखला के अंतर्गत सहज योग उदयपुर द्वारा विशाल सहज योग ध्यान शिविर (आवासीय) और चेतना यात्रा का 4 दिवसीय आयोजन 9 से 12 अगस्त को किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिक 11 व 12 अगस्त को हिरणमगरी सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में नि:शुल्क भाग ले सकते है।

CLICK HERE to Download UdaipurTimes to your Android device

संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक बसंत कुमार पुरोहित ने बताया की इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे देश से सहज योगी अपने आध्यात्मिक उत्थान और अपनी आत्म जाग्रति हेतु भाग लेंगे एवं अपने अनुभव आपस में बांटेंगे। नगर प्रचार समन्वयक दिनेश भट्ट ने बताया की 10 एवं 11 अगस्त को हिरन मगरी सेक्टर 12, 13, 14 में चेतना यात्रा निकाली जायगी। इस चेतना यात्रा में बाहर से आये हुए और स्थानीय सहज योगी ऊंट गाड़ी, मोटर साइकिल एवं पद यात्री घर घर जा कर सहज कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करेंगे।

11 अगस्त को विशाल सूफी संगीत कार्यक्रम

11 अगस्त को सायं 6 बजे से एक विशाल सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्व विख्यात राठौर बंधू अपना सूफी गायन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अद्भुत संगीत के द्वारा उपस्थित लोगों को आत्म साक्षात्कार का अनुभव भी करवाया जायेगा। पत्रकार वार्ता में कर्नल राठौड, देवकुमार सोलंकी, राजकुमार सुहालका, राहुल मालव एवं मोहपत सिंह उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal