गोवा के विष्णु खेड़ेकर एवं कांता गावड़े को डॉ कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार


गोवा के विष्णु खेड़ेकर एवं कांता गावड़े को डॉ कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार

लोक कलाओं के संरक्षण एवं विकास के लिए बने प्रभावी वातावरण -राज्यपाल

 
गोवा के विष्णु खेड़ेकर एवं कांता गावड़े को डॉ कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कलाकार के लिए कला की साधना ही ईश्वर प्राप्ति के समान होती है

राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोक कलाओं के संरक्षण एवं विकास के लिए समाज में प्रभावी वातावरण निर्माण किये जाने का आह्वान किया है। उन्होंने पारम्परिक कलाओं के प्रलेखन के साथ कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए अधिकाधिक अवसर दिये जाने पर भी जोर दिया है। राज्यपाल मिश्र गुरूवार को यहां राजभवन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के डॉ कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार समारोह में संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर गोवा के प्रख्यात लोक कलाविद् विनायक विष्णु खेडे़कर एवं गोवा के ही लोक संगीतकार एवं नर्तक श्री कांता काशीनाथ गावड़े को वर्ष-2020 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने दोनों लोक संस्कृति कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं तुलसी का पौधा भी भेंट किया। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कलाकार के लिए कला की साधना ही ईश्वर प्राप्ति के समान होती है।

लोक कलाकारों पर ही लोक कला और संस्कृति के संरक्षण तथा उसका उजास जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों के कार्य एवं योगदान से नई पीढ़ी को लोक कलाओं से जुड़ने तथा इन्हें सीखने की प्रेरणा मिलती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal