उदयपुर के नए कलेक्टर होंगे विष्णुचरण मलिक
राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश निकाल कर 77 आईएएस, 150 आरएएस और 46 आईपीएस के तबादले कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत अब उदयपुर के नए कलेक्टर विष्णुचरण मलिक होंगे। जबकि उदयपुर के वर्तमान कलेक्टर रोहित गुप्ता का तबादला कोटा कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश निकाल कर 77 आईएएस, 150 आरएएस और 46 आईपीएस के तबादले कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत अब उदयपुर के नए कलेक्टर विष्णुचरण मलिक होंगे। जबकि उदयपुर के वर्तमान कलेक्टर रोहित गुप्ता का तबादला कोटा कर दिया गया है।
इस फेरबदल के तहत प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों से संबंद्ध चिकित्सालयों के अधीक्षकों को भी बदल दिया है। उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ आचार्य डॉ. विनय जोशी को अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा जयपुर सवाईमानसिंह चिकित्सालय के डॉ. बीएस मीणा, अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के डॉ. विनय मल्होत्रा, जोधपुर के डॉ. एसके भास्कर व बीकानेर में डॉ. प्रमोद कुमार बेरवाल अधीक्षक होंगे।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal