विश्वकर्मा मेवाडा सुथार समाज सामूहिक विवाह


विश्वकर्मा मेवाडा सुथार समाज सामूहिक विवाह

10 मार्च को विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथात समाज का अष्ठम सामूहिक विवाह परमानद गार्डन उदयपुर में संपन्न हुआ. सामारोह का आगाज सुबह सात बजे वर वधु के आगम के साथ हुआ.

 

विश्वकर्मा मेवाडा सुथार समाज सामूहिक विवाह

10 मार्च को विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथात समाज का अष्ठम सामूहिक विवाह परमानद गार्डन उदयपुर में संपन्न हुआ. सामारोह का आगाज सुबह सात बजे वर वधु के आगम के साथ हुआ.

इसके सभी को जलपान कराया सबसे पहले जनेऊ की रस्म निभाई गयी. उसके पश्चात भव्य शोभायात्रा वधु को बग्गी और दूल्हे को घोड़े पर बिठाकर साथ में विश्वकर्मा भगवान् के भव्य रथ के साथ निकाली गयी. शोभा यात्रा में 3000 लोग शामिल हुए.

शोभयात्रा का मार्ग स्टेट बैंक भुवाणा से परमा नन्द गार्डन पर भव्य स्वागाठ के साथ संपन्न हुआ. संस्थान अद्यक्ष सूरेः सुथार ने बताया के इस भव्य आयोजन के लगभग उदयपुर शहर और आप पास डुंगरपुर बांसवाड़ा से 5000 लोग साक्षी बने और वरवधु को आशीर्वाद प्रदान किया.

विश्वकर्मा मेवाडा सुथार समाज सामूहिक विवाह

इस अवसर पर समाज की मंच पर समाज की सोलह ही बैठको के अद्यक्ष के साथ रमाकांत जी सुथार, चमनशेखर जी सुथार, शंकरलाल जी सुथार, गोवर्धन जो सुथार, सिद्धार्थ हजारे को बिठाया गया और समाज की दानदाताओ को माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया ।

संस्थान अद्यक्ष ने बताया की विवाह की रस्मे सुबह सात बजे से प्रारम्भ होकर शाम को सात बजे विदाई के साथ खत्म हुई.

इस अवसर पर विश्वकर्मा नवयुवक मंडल की और से समाज के एक विकलांग युवक को बाईसाइकल का अनुदान दिया समाज कल्याण के लिए इस कार्य को समाज के सभी संसथानो से बहुत बधाई मिली. शाम को सभी परिवार जानो ने नाम आखो के साथ दुहनो कप विदा किया.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags