विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस का आयोजन 17 सितम्बर


विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस का आयोजन 17 सितम्बर

उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कल शनिवार, दिनांक 17 सितम्बर, 2016 को दोपहर 2 बजे ‘‘विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है

 
विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस का आयोजन 17 सितम्बर

उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कल शनिवार, दिनांक 17 सितम्बर, 2016 को दोपहर 2 बजे ‘‘विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। 

यूसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि ‘‘विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम दिवस’’ के आयोजन के अवसर पर यूसीसीआई में लघु एवं मध्यम उद्योगों के उद्यमियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से चार चरणों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

प्रथम चरण में केन्द्र एवं राज्य सरकार की एमएसएमई से सम्बन्धित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। द्वितीय चरण में बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा एमएसएमई के लाभार्थ जारी विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

कार्यक्रम के तृतीय चरण में एमएसएमई से सम्बन्धित विभिन्न अधिनियमों जैसे प्रदूषण नियंत्रण, श्रम विभाग आदि को लागू किये जाने के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा। चौथे चरण में लघु एवं मध्यम उपक्रमों की समस्याओं पर चर्चा कर इनके निराकरण के बारे में सम्बन्धित सरकारी विभागों के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री विपुल जानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर के जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों से सम्बन्धित सरकारी विभागों जैसे रीको, राजस्थान वित्त निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग, श्रम विभाग, लीड बैंक, नाबार्ड, सीडबी आदि के अधिकारी उपस्थित रहंेगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने उदयपुर संभाग के सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों से यूसीसीआई द्वारा आयोजित ‘‘विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम दिवस’’ में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags