चिकित्सा मंत्री श्री राठौड का दौरा
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने स्वास्थ्य भवन बड़ी में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में संयुक्त निदेशक, डॉ. आर.एन.बैरवा, म
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने स्वास्थ्य भवन बड़ी में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में संयुक्त निदेशक, डॉ. आर.एन.बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. संजीव टांक, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, एमबी चिकित्सालय अधीक्षक, डॉ. तरूण कुमार गुप्ता, पन्नाधाय जनाना चिकित्सालय अधीक्षक, डॉ. सुनिता माहेश्वरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मंत्री श्री राठौड़ ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारियों, सघन निरीक्षण अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, सिलिकोसिस बीमारी, आदर्श पीएचसी योजना आदि विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।
मंत्री श्री राठौड़ ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर विस्तार से समीक्षा की तथा पेकैज बुकिंग में राजस्थान में द्वितीय स्थान पर रहने पर सराहना की साथ ही क्वेरी एवं रिजेक्शन को तुरन्त रिप्लाई करने के निर्देश दिये गये। जिन पैकेज में मरीज को ईलाज नही दिया गया हैं ऐसे टीआईडी को तुरन्त केंन्सल करने के निर्देश दिये। जिन टीआईडी में मरीज को ईलाज दिया गया हैं उन्हे आगे प्रोसेस करने के लिए कहा गया तथा निर्धारित प्रपत्र में सुचना भरकर निदेशालय में भिजवाने को कहा गया। जिन टर्शरी पैकेज में प्री ओथ की स्वीकृति बीमा कम्पनी के द्वारा दे दी गयी है परन्तु मरीज ईलाज के लिये अन्य अस्पताल में चला गया अथवा कम्पनी के द्वारा ऐसे केसेज में क्वेरी की गयी और संस्थान के द्वारा क्वेरी का जवाब नही दिया गया। ऐसे टीआईडी को केन्सल करने के लिए कहा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. संजीव टाक ने अतिथि स्वागत के पश्चात जिले में संचालित योजना एवं कार्यक्रमों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उदयपुर जिले के प्रमुख चिकित्सालय एमबी चिकित्सालय, पन्नाधाय महिला चिकित्सालय, गीतान्जली निजी चिकित्सालय, पेसिफिक चिकित्सालय उमरड़ा, पेसिफिक चिकित्सालय भीलों को बेदला में सर्वाधिक क्वेरी, एवं प्री ओथ के केसेज होने पर नराजगी जताते हुए आगामी दो दिवस में उक्त केसेज को कम करने एवं शुन्य तक करने के निर्देश दिये।
मौसमी बीमारियों की समीक्षा के दौरान चिकित्सा मंत्री ने समस्त वार्डो के गली-कुचों में सघन फोगिंग के निर्देश दिये। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी मशीन से वर्तमान में उदयपुर शहरी क्षेत्रों में समस्त 55 वार्डो में प्रतिदिन फोगिंग की जा रही हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 27 फोगिंग मशीने कार्यरत है।
डॉ टांक ने बताया कि गोगुन्दा एवं कोटड़ा क्षेत्र में फैल रही मौसमी बीमारियों की रोकथाम रेपिड रेस्पोन्स टीमें लगाकर की जा रही है परन्तु इन क्षेत्र में रोड़ नेटवक्र एवं रास्ता सुदढ नही होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। सीएचसी पर एक चिकित्सक लगाने तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम के साथ नर्स ग्रेड द्वितीय को लगाये जाने का आग्रह किया गया।
मोबाईल सघन निरीक्षण अभियान के तहत् फिल्ड विजिट लक्ष्य के अनुरूप किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचरियों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा गया। सिलीकोसिस बीमारी से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये। जिला क्षय रोग नियन्त्रण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष कुल 35 शिविर आयोजित कर मरीजों को राहत प्रदान की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal