21 सितम्बर को सीतामाता अभयारण्य एवं जाखम डेम का भ्रमण
वन्यजीव प्रभाग के ईको टूर कार्यक्रम के तहत आगामी रविवार 21 सितम्बर को सीतामाता अभयार
वन्यजीव प्रभाग के ईको टूर कार्यक्रम के तहत आगामी रविवार 21 सितम्बर को सीतामाता अभयारण्य एवं जाखम डेम का भ्रमण करवाया जाएगा।
मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर राहुल भटनागर ने बताया कि 50 व्यक्तियों का दल प्रात: 6 बजे वन भवन चेटक सर्कल, उदयपुर से प्रस्थान कर प्रतापगढ जिले के आरामपुरा इको साईट पर पहुंचेगा। वहां पर नाश्ते के उपरान्त सीतामाता अभयारण्य में जंगल टे्रकिंग करवाई जाएगी। इसके उपरान्त प्रकृति पे्रमियों को जाखम डेम का अवलोकन करवा इको साईट पुंगा तलाव का भ्रमण करवाया जाएगा। प्रकृति पे्रमियों को सांय आरामपुरा रिलोकेशन सेन्टर पर उडन गिलहरी देखने का अवसर भी प्राप्त होगा। रात्रि 10 बजे दल पुन: उदयपुर पहुंचेगा।
भ्रमण में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति मोबाईल नं0 9461048788 पर रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। रजिस्टे्रशन शुल्क 900/- प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें बस से परिवहन, ना६ता, चाय, लंच, प्रवेश शुल्क आदि शामिल है। प्रथम 50 व्यक्तियों को रजिस्टे्रशन करवाने पर भ्रमण का अवसर मिलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal