विद्यापीठ में विवेकानन्द एवं उनका आध्यात्म एवं चिंतन पर सेमीनार सम्पन्न
शिकागो धर्म सभा के 150वें वर्ष पूर्ण होने पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थिति आईटी सभागार मुख्य अतिथि प्रवाजिका मॉ अमित प्राणाजी ने युवाओं का आव्हान किया करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू धर्म एवं भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानन्द आज भी युवाओं के दिल में विद्यमान है।
शिकागो धर्म सभा के 150वें वर्ष पूर्ण होने पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थिति आईटी सभागार मुख्य अतिथि प्रवाजिका मॉ अमित प्राणाजी ने युवाओं का आव्हान किया करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू धर्म एवं भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानन्द आज भी युवाओं के दिल में विद्यमान है।
उन्होंने कहा कि, “विश्व मंच पर युवाओं को स्थापित करने हेतु हमें शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति तथा विवेकानन्द के नैतिकता तथा उनके जीवन मूल्यों को अपनाना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि विवेकानन्द भारत को एक ऐसा देश मानते थे जहां आध्यात्म जिवित हैं और जहाँ से सम्पूर्ण विश्व में अध्यात्म का प्रचार प्रसार किया जा सकता है”। – अवसर था विद्यापीठ में विवेकानन्द एवं उनका आध्यात्म एवं चिंतन पर सेमीनार का।
अतित को पहचानना होगा: मॉ अमित प्राणाजी ने कहा कि अतित से भविष्य का निर्माण होता है। अतः हमें हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए कार्यो को पहचान कर वर्तमान संदर्भ में उनके द्वारा किए गए कार्यों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने नारी जागरण पर जोर देते हुए कहा कि हमें जन साधारण को जगाना होगा। तभी देश का कल्याण होगा और हमारे देश में नारियो की पूजा करके ही सभी धर्म व जातिया आगे बढी है। जिस देश में नारियों को पूजा नहीं जाता वह देश हमेशा से पिछे रहा है। साथ ही यदि जनता को आत्म निर्भर होने की शिक्षा देनी होगी; साथ ही शिक्षा को रोजगारोन्मुखी से जोड़ा जाना होगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. विनया पेन्डसे तथा मंजूला बोर्दिया थी। इस अवसर चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग का शुभकामना वाचन डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना किया। इस अवसर पर डॉ. एन.एस. राव, डॉ. ललित पाण्डेय, डॉ. आर.बी. सिंह, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. भारत सिंह, डॉ. जी.एम. मेहता, डॉ. गौरव गर्ग सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रदर्शनी तथा सम्मान समारोह:
इस अवसर पर विवेकानन्द के मूल्यों पर आधारिक चित्रों एवं उनके साहित्य की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर मॉ अमितप्राणा, डॉ विनय पेन्डसे, मंजूला बोर्दिया को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
समारोह का संचालन डॉ. हीना खां ने किया जबकि धन्यवाद रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal