वोडाफोन का सैमसंग के साथ करार


वोडाफोन का सैमसंग के साथ करार

वोडाफोन ने गुरूवार को मोबाइल हैण्डसेट निर्माता सैमसंग के साथ सामरिक साझेदारी का ऐलान किया, जिसके तहत कंपनी सैमसंग 4जी स्मार्टफोन्स की चुनिंदा रेंज को बेहद किफायती दामों पर और आकर्षक कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराएगी। वोडाफोन के मौजूदा एवं नए उपभोक्ता सैमसंग के लोकप्रिय 4जी स्मार्टफोन्स- गैलेक्सी जे 2 प्रो, गैलेक्सी जे 7 नेक्स्ट या गैलेक्सी जे 7 मैक्स में से कोई भी फोन खरीद सकते हैं और1500 रु के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

 
वोडाफोन का सैमसंग के साथ करार

वोडाफोन ने गुरूवार को मोबाइल हैण्डसेट निर्माता सैमसंग के साथ सामरिक साझेदारी का ऐलान किया, जिसके तहत कंपनी सैमसंग 4जी स्मार्टफोन्स की चुनिंदा रेंज को बेहद किफायती दामों पर और आकर्षक कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराएगी। वोडाफोन के मौजूदा एवं नए उपभोक्ता सैमसंग के लोकप्रिय 4जी स्मार्टफोन्स- गैलेक्सी जे 2 प्रो, गैलेक्सी जे 7 नेक्स्ट या गैलेक्सी जे 7 मैक्स में से कोई भी फोन खरीद सकते हैं और1500 रु के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर के बारे में बात करते हुए वोडाफोन इण्डिया में कंज्यूमर बिज़नेस के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर वोडाफोन सुपरनेट के 4जी डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का लुत्फ उठाएं। इस साझेदारी के माध्यम से हम विभिन्न कीमतों के 4जी स्मार्टफोन्स पर आकर्षक कैशबैक ऑफर लेकर आए हैं।

इस मौके पर सैमसंग इण्डिया में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रणजीव जीत सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि हम वोडाफोन के साथ साझेदारी में उपभोक्ताओं के लिए यह अनूठा ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत उपभोक्ता किफायती दरों पर हमारी लोकप्रिय गैलेक्सी जे सीरीज के स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं को 24 महीनों के लिए रु 198 प्रति माह से रीचार्ज करना होगा, जिससे उन्हें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 1जीबी डेटा रोज़ाना मिलेगा। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं को वोडाफोन के आकर्षक रेड प्लान्स में से कोई भी प्लान चुनना होगा। पहले 12 महीनों के बाद उपभोक्ता को रु 600 का कैशबैक मिलेगा और अगले 12 महीनों के बाद रु 900 का कैशबैक मिलेगा। इस तरह उपभोक्ताओं को कुल रु 1500 का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags