फोक्सवेगन ने लॉन्च की वेंटो हाईलाइन प्लस
यूरोप की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने आज अपनी नई कार स्थानीय डीलर राजेश मोटर्स कार्स प्रा.लि.पर फोक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस को उदयपुर में लॉन्च किया।
यूरोप की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने आज अपनी नई कार स्थानीय डीलर राजेश मोटर्स कार्स प्रा.लि.पर फोक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस को उदयपुर में लॉन्च किया।
राजेश मोटर्स कार्स प्रा.लि. के महाप्रबन्धक अनुराग शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने नई वेंटो हाईलाइन प्लस में अनेक बदलाव किये हैं। नई वेंटो में फुल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस और रियर व्यू मिरर कैमरा जैसे कई आकर्षक फीचर दिये हैं। इस कार की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम मुंबई 10.84 लाख रूपये है।
उन्होंने बताया कि न्यू वेंटो हाईलाइन प्लस में फुल एलईडी हैडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइटें और रिवर्स व्यू पार्किंग कैमरा से सुसजज्ति है जो ड्राईविंग के अनुभव को और भी अधिक स्टालिंश व लक्जरी बनाता है। वेंटो हाईलाइन प्लस की लॉन्चिंग के दौरान फोक्सवैगन के सेल्स प्रबंधक निदेशक, थेरीट लेसपिऑक ने बताय्ाा कि वेंटो भारत में फोक्सवैगन की सफल कारों में से एक है।यह कार आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन सेफ्टी फीचर से सुसज्जित है। हम इस कार को युवाओं की पसंदीदा कार बनाना चाहते हैं।
कार की विशेषताओ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस डीएनए विशेष प्रकार का है जिसमें सौन्दर्य डिजाइन तत्व के साथ बेहतर तकनीक, बेजोड़ सुरक्षा सुविधाओं को समावेश किया गया हैं। यह कार अन्य सुविधाओं के साथ साथ ओवीआरएम संकेतक का भी दावा करती है। इसके पहिये जिर्कोनिया मिश्र धातु से निर्मित है तथा पहियों की बाहर की ओर 3डी युक्त टेल्स लैम्प का समावेश किया गया है। इसकी एक अन्य विशेषता बारिश के दौरान विशेष प्रकार के वाईपर तथा एयरकंडिशिंग ऑटो डीम, आईआरवीएम युक्त कुलिंग बोक्स सहित बहुआयामी स्टेरिंग व्हील से सुसज्जित है।
फोक्सवेगन ने न्यू वेंटो कार में ग्र्राहकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नये प्रयोग किये है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डबल एयरबैग्स लगाये है जो दुर्घटना की स्थिति में वाहन चालक सहित कार में बैठे व्यक्तियों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है। कार को तीन इंजन के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प उपलब्ध है, जबकि डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, डीजल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ही विकल्प रखा गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal