स्वच्छता अभियान से भी जुडे स्वयं सेवी संस्थाएं – राणावत


स्वच्छता अभियान से भी जुडे स्वयं सेवी संस्थाएं – राणावत

जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर एवं स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान- उदयपुर की समिक्षा बैठक आज कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता में उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मान्धाता सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

स्वच्छता अभियान से भी जुडे स्वयं सेवी संस्थाएं – राणावत

जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर एवं स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान- उदयपुर की समिक्षा बैठक आज कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता में उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मान्धाता सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे राणावत ने उपस्थित अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भिक्षावृत्ति के तहत चलाये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए बताया की अभी भी शहर के चौराहे पूर्ण रूप से याचक मुक्त एवं सभी याचक पूर्नवासित नहीं किए गए है इन्हे जल्द किए जाने की आवष्यकता है।

साथ ही राणावत ने विभाग द्वारा 01 अक्टुबर 2014 से 7 अक्टुबर 2014 तक संचालित किए जाने वाले ‘‘समाज कल्याण सप्ताह समारोह‘‘ की जानकारी देते हुए सभी को इससे जुडने एवं सफल बनाने की अपिल की।

भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान की नोडल संस्थान गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त निदेषक शैलेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि काफी याचक समझाइष के दौरान पूर्नवासित किए गए परन्तु जो आदतन है एवं समझाने के बावजूद भी चौराहे नही छोड रहे ना सरकार द्वारा संचालित किसी गृहों में रहना चाहते है उनके लिए कोई कार्यवाही करने की आवष्यकता है।

इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर से दिनेष कुमार मेघवाल, आषुतोष राठौड, बाल कल्याण समिति के सदस्य आर.एस धाकड, युनिसेफ उदयपुर सलाहकार पंकज कुमार तिवारी, चाइल्ड लाइन से नवनीत औदिच्य सहित गायत्री सेवा संस्थान, अमर सागर ज्ञान संस्थान, उन्नती संस्थान, आसरा संस्थान, नारी उत्थान समिति, स्वतन्त्रता सेनानी वी.पी सिंह संस्थान आदि के प्रतिनिधि एवं विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags