स्वच्छ भारत अभियान में पार्क में किया स्वैच्छिक श्रमदान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत उदयपुर पर्यावरण समिति की ओर से वार्ड 27 में पार्षद मीनाक्षी जैन के झण्डारोहण से हुई। क्षेत्र के नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत उदयपुर पर्यावरण समिति की ओर से वार्ड 27 में पार्षद मीनाक्षी जैन के झण्डारोहण से हुई। क्षेत्र के नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई।
समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक के पूर्व महाप्रबंधक एवं पर्यावरणविद एनसी बंसल ने अभियान में जनभागीदारी का महत्व बताते हुए कहा कि हमें व्यक्तिगत स्तर पर सार्वजनिक स्थान पर गंदगी नहीं करने एवं स्वयं कचरा साफ कर उदाहरण पेश करना चाहिए। गंदगी फैलाने वालों को विनम्रतापूर्वक ऐसा नहीं करने के लिए कहना चाहिए।
अभियान का शुभारंंभ जनसमुदाय ने बसंत विहार पार्क से स्वैच्छिक श्रमदान कर ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर पॉलीथिन व प्लास्टिक का कचरा साफ किया गया। सचिव केएल चोटरानी ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal