लॉक डाउन के दौरान गरीबो के मदद के लिए आगे आये स्वयंसेवी


लॉक डाउन के दौरान गरीबो के मदद के लिए आगे आये स्वयंसेवी  

लॉक डाउन के दौरान गरीबो और ज़रूरतमंदो की सहायता के लिए उठे हाथ 
 
लॉक डाउन के दौरान गरीबो के मदद के लिए आगे आये स्वयंसेवी

130 जनों में बटेंगा 28 सौ किला राशन

निर्धनों के लिये पंहुचाया जा रहा खाना

जरूरतमंदो के लिये कच्ची राशन सामग्री वितरीत

उदयपुर 4 अप्रेल 2020। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी द्वारा कोरोना से स्वास्थ्य के अतिरिक्त हर प्रकार की जंग लड़ रहे निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरो के लिये खरीदा गया 2800 किलो राशन 130 जनों में वितरीत किया जायेगा।   

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि उक्त राशन सोसायटी के कर्मठ सदस्यों और दानदाताओं के सहयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में उक्त राशन सामग्री काफी लाभदायक सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी 30 परिवारों को 10 दिन का राशन दिया जा चुका है। 

लाॅक डाउन की वजह से गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों को हो रही परेशानी से राहत दिलानें के लिये अपनी और से लगातार कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सोसायटी द्वारा  खानें 120 के पैकेट्स, मास्क  और सेनिटीजर भी वितरीत किया जा चुका है।  

निर्धनों के लिये पंहुचाया जा रहा खाना

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय समिति द्वारा कोरोना वायरस के कारण घरों में बैठे निर्धनों एवं दिहाड़ीे मजदूरों के लिये हिरण मगरी से. 4 स्थित समिति परिसर में भोजन तैयार कर उनके घरों पर भिजवाया जा रहा है।

समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि प्रतिदिन 60 लोगों के लिये पुड़ी, सब्जी, खिचड़ी के पैकेट तैयार कर एकलिंगपुरा चौराहा, मनवाखेड़ा में रह रहे निर्धनों को भिजवायें जा रहे है। यह व्यवस्था 15 अप्रेल तक निर्बाध गति से जारी रहेगी। इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, वार्ड 31 के पार्षद का पूरा सहयोग मिल रहा है। 

जरूरतमंदो के लिये कच्ची राशन सामग्री वितरीत

वार्ड 37 के निवासियों द्वारा एकत्रित धनराशि से जरूरतमंदों को कच्ची राशन सामग्री के किट वितरीत किये गये। वार्ड पार्षद अरविन्द जारोली ने बताया कि वार्ड की महावीर कोलोनी के अध्यक्ष अरूण बया, किरण जगड़ावत, पंकज जैन, सुन्दरलाल सांखला, कमल मोगरा, सुनील मेहता, भंवरलाल, जयप्रकाश कोठारी, खेमराज डांगी एवं अन्य निवासियों के सहयोग से 25 हजार रूपयें एकत्रित कर कच्ची राशन सामग्री वितरीत की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal