मतदाता जागरूकता लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का परिचायक – पेडणेकर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए जरूरी है कि आम जन मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अपने मत को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बनाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए जरूरी है कि आम जन मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अपने मत को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बनाएं।
उन्होंने विगत् चुनावों के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से मतदान में बढ़ोतरी के लिए अभियान के संयोजकों की सराहना की।
भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति पंचम राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2015 को जिला स्तर पर स्थानीय आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने हाल ही में सम्पन्न लोकसभा आम चुनाव एवं नगर पालिका आम चुनाव 2014 में जिला स्तर पर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों/कार्मिकों में जिला निर्वाचन अनुभाग, कार्मिक प्रकोष्ठ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (शहर/ग्रामीण), स्वीप/सांख्यिकी, मतपत्र, व्यय लेखा/ भुगतान, भण्डार जिला रसद, प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के अलावा प्रत्येक विधान सभा से तीन-तीन बीएलओ को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों तथा सेन्ट एन्थोनी, महाराणा मेवाड, सेन्ट मेरीज, यूनिवर्सल सेकण्डरी, डीपीएस, सीडलिंग मार्डन, द स्कोलर ऐरेना, द स्टडी एवं विटी. इन्टरनेशनल स्कूलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नाटक, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता आदि में प्रथम स्थान पाने वाले को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से प्रमाण पत्र जिला कलक्टर द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरूकता के प्रतिशत बढ़ने पर आभार जताया। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने स्वीप की महत्ता तथा सहज पंजीकरण एवं सहज संशोधन की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal