युवा मण्डल शपथ कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता का संकल्प
नवजागृति नवयुवक मण्डल बेदला की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार को गॉव के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
नवजागृति नवयुवक मण्डल बेदला की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार को गॉव के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने गॉव में रचनात्मक कार्य करने सहित मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने युवाओं को आह्वान किया कि 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना नाम स्थानीय बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में जुड़वा सकते है तथा 1 दिसम्बर को होने वाले आमचुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है।
उन्होंने युवामण्डलों के उद्देश्यों तथा कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि युवा मण्डल गॉव में विभिन्न रचनात्मक, विकासात्मक तथा स्वरोजगारमुखी एवं खेलकूद सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते है।
जिससे गॉवों में सामुहिक रूप से कार्य करने की भावाना विकसित होती है।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नरेश प्रजापत, उपाध्यक्ष कमलेश जोशी, सचिव निर्मल प्रजापत, सहसचिव नरेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष वैभव सेन, खेलमंत्राी कमलेश वैष्णव एवं सदस्य अभिमन्यु सिंह को पद एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर गॉव के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव निर्मल प्रजापत ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal