रविवार को वितरित होंगे मतदाता फोटो पहचान पत्र
सभी मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष शिविर उदयपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वंचित मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्रा प्राप्त हो गये हैं और इनका वितरण रविवार को सम्बनिधत मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मो. यासीन पठान ने बताया कि प्राप्त फोटो आर्इडी सम्बंधित मतदाता को मतदान केन्द्र पर […]
The post
सभी मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष शिविर उदयपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वंचित मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्रा प्राप्त हो गये हैं और इनका वितरण रविवार को सम्बनिधत मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मो. यासीन पठान ने बताया कि प्राप्त फोटो आर्इडी सम्बंधित मतदाता को मतदान केन्द्र पर बुथ लेवल अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर लेकर रविवार को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर किसी मतदाता के पास एक से अधिक वोटर आर्इडी है तो वह भी बुथ लेवल अधिकारी को लौटाना होगा।
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को उदयपुर शहर के 196 मतदान केन्द्रों पर बुथ लेवल अधिकारियों ने मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन करने के लिये शिविर का आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में नवीन मतदाता सूची के आधार पर ही सम्पादित होंगे। इसलिये एक जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की उम्र तक के सभी लोग आवश्यक रूप से प्रारूप 6 भरकर रविवार 4 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर लगने वाले शिविर में क्लेम फार्म जमा करवा सकेंगे। पठान ने बताया कि इस कार्य के लिये सभी 196 मतदान केन्द्रो पर 196 बुथ लेवल अधिकारी तथा 21 सुपरवार्इजर नियुक्त किये गये हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal