'वाणिज्यम' में दूसरे दिन क्वीज प्रतियोगिता के साथ चले विभिन्न कार्यक्रम
मोहन लाल सुखाडीया यूनिवर्सिटी के वाणिज्य महाविद्यालय में छात्र सघं के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय 'वाणिज्यम' कार्यक्रम के दुसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ।
मोहन लाल सुखाडीया यूनिवर्सिटी के वाणिज्य महाविद्यालय में छात्र सघं के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय ‘वाणिज्यम’ कार्यक्रम के दुसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ।
क्वीज प्रतियोगिता के साथ फुड फेस्ट, स्पॉट फोटोग्राफी, क्लार्इ माडलिगं के आयोजन हुए। छात्रसघं अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की क्वीज प्रतियोगीता में 200 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, वहीँ फुड फेस्ट में 20 व स्पॉट फोटोग्राफी मे 30 से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, समाज सेवी हनुवतं सिंह शक्तावत, हिम्मत सिहं शक्तावत, कुबेर सिंह चावडां थे।
संसदीय सचिव शक्तावत ने कार्यक्रम का निरक्षण कर अध्यक्षता की। फुड फेस्ट मे प्रतिभागीयों द्धारा कर्इ अलग-अलग व्यजंन बनाए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal