वांटेड अपराधी राजू मीणा पुलिस गिरफ्त में
१२ सितम्बर को डबोक के सांवरिया रेस्टोरेंट पर पुलिस पर फायरिंग करने वाले वांटेड अभियुक्त राजू (उर्फ़ राजिया, राजेश मीणा) को खेरवाडा पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान गिरिफ्तार किया एंव उसके पास से एक चाकू भी ज़ब्त किया गया । पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाद शर्मा के अनुसार, आज सुबह मुखबिर की सुचना पर राजू […]
१२ सितम्बर को डबोक के सांवरिया रेस्टोरेंट पर पुलिस पर फायरिंग करने वाले वांटेड अभियुक्त राजू (उर्फ़ राजिया, राजेश मीणा) को खेरवाडा पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान गिरिफ्तार किया एंव उसके पास से एक चाकू भी ज़ब्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाद शर्मा के अनुसार, आज सुबह मुखबिर की सुचना पर राजू के एक स्कार्पियो कार में धेलना गाँव से गुजरने की आशंका थी । जिस पर सर्किल इंस्पेक्टर अमर सिंह के निर्देशन पर पुलिस टीम ने खेरवाडा के नजदीक नाकाबंदी की । नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो कार को रुकवाया और हेड कांस्टेबल अब्दुल रज्जाक ने कार में राजू के होने की पुष्टि की, जिसपर राजू को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से एक चाकू भी ज़ब्त किया गया । जानकारी के अनुसार, १२ सितम्बर रात को को राजू उसके साथी अरविन्द के साथ डबोक स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट पर था जहाँ पुलिस ने सुचना मिलने पर घेराव किया । राजू के मौके से फरार होने के पहले दोनों पक्षों के बीच फायरिंग में अरविन्द की मौत हो गई, वहीँ राजू फरार होने में सफल रहा । इस करवाई में २ पुलिस अधिकारी भी घायल हुए थे । राजू विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में पुलिस द्वारा वांटेड लिस्ट में दर्ज था।To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal