हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों का जंगी प्रदर्शन


हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों का जंगी प्रदर्शन

उदयपुर में मेवाड-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन, उदयपुर के आव्हान पर उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की खण्डपीठ स्थापित किये जाने की मांग को लेकर विगत 32 वर्षों से जो आंदोलन चलाया जा रहा है उस आंदोलन के अनुक्रम में आज जनजाति आयुक्त कार्यालय (संभागीय आयुक्त) का धरना व घैराव किया गया।

The post

 

हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों का जंगी प्रदर्शन

उदयपुर में मेवाड-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन, उदयपुर के आव्हान पर उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की खण्डपीठ स्थापित किये जाने की मांग को लेकर विगत 32 वर्षों से जो आंदोलन चलाया जा रहा है उस आंदोलन के अनुक्रम में आज जनजाति आयुक्त कार्यालय (संभागीय आयुक्त) का धरना व घैराव किया गया।

सर्वप्रथम सभी अधिवक्ता एवं राजनैतिक दल, सामाजिक, शैक्षणिक, कर्मचारी, विधार्थी एवं अन्य सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए तत्पश्चात्     विशाल रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर निर्धारित समय प्रातः 11 बजे रवाना हुए। रैली में सबसे आगे महिला अधिवक्ता थी तथा उसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलो, विधार्थी संगठनों एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यक्रता थे तत्पश्चात् राजसमन्द, भीलवाडा, चित्तौड, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर व सिरोही आदि सभी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अधिवक्ता भी थे।

रैली न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर होस्पीटल रोड़ होते हुए चेटक सर्कल, पहाड़ी बस स्टेण्ड से गुजरते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय के वहां पर जाकर सभा में परिवर्तित हो गई। सभा का सर्वप्रथम संघर्ष समिति के महासचिव शांतिलाल पामेचा ने आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा संयोजक रमेश नंदवाना ने आंदोलन क्यो किया गया इसके कारणों से उपस्थित जन सेलाब को अवगत करवाया।

हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों का जंगी प्रदर्शन

सभा को नगर निगम की महापोर रजनी डांगी, महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड़, पूर्व नगर परिषद उदयपुर के प्रतिपक्ष नेता के.के.शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश भटृ, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह झाला, उप जिला प्रमुख जिला परिषद उदयपुर श्याम लाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य परमानंद मेहता, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह पंवार, मोहन लाल सुखाडिया विश्वविधालय के अध्यक्ष पंकज बोराणा, छात्रसंघर्ष समिति के संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका, सी पी एम नगर सचिव महेश शर्मा, पूर्व सांसद महावीर भगोरा, आदिवासी महासभा के अध्यक्ष सामेश्वर मीणा, हरीश सरपंच गांव सरू, मेवाड सिन्धु बिगेड के प्रकाश चंदानी, सिन्धी समाज के प्रतापराय चुग, आम आदमी पार्टी विजय गोयल, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक मंच के भंवर लाल सेठ, जिला मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, युथ मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष अख्तर अली सिद्वकी, राजस्थान किसान संघ के अध्यक्ष मांगीलाल मीणा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के मंजु सिंघवी, अध्यक्ष टेªड युनियल कौंसिल के अध्यक्ष पी.एस. खिंची, समाजवादी पार्टी के भंवर लाल वैरागी, बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी तिरज सिंह खेरोलिया, मावली पंचायत समिति के प्रधान सुशील ओस्तवाल, लसाडिया पंचायत समिति के प्रधान कन्हैयालाल मीणा,  धर्मोंत्सव समिति मेवाड के अध्यक्ष दिनेश मकवाना आदि राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगणों ने संबोधित किया।

रैली में सभी वक्ताओं ने राजनैतिक दलों से व सरकार से राजधर्म निभाते हुए गरीब आदिवासी जनता के हित को मदेनजर रखते हुए उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को सस्ता व सुलभ न्याया दिलाने के लिए आवश्यक बताते हुए यथाशिघ्र हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग की।

संभागीय आयुक्त ने मुख्य सचिव से बात की जिन्होंने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के मांग पर विस्तृत चर्चा किया जाना जरूरी बताया तथा संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल को गृह सचिव, विधि सचिव एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार से वार्ता हेतु निमंत्रण दिया। इस निमंत्रण पर प्रतिनिधि मण्डल के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से विस्तृत चर्चा कर यह उचित पाया कि मुख्य सचिव के प्रस्ताव के अनुसार सरकार से हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किया जाना जरूरी है तथा इसके बाद सर्वसम्मति से संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जो धरना व घेराव का कार्यक्रम था उसे संभागीय आयुक्त कार्यालय से हटाकर न्यायालय के यहां धरना दिये जाने का निर्णय किया गया।

सर्वसम्मति से सम्पूर्ण मेवाड वागड क्षेत्र की सभी अदालतों में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार दिनांक 14 अगस्त 2013 तक करेंगे इसका निर्णय किया गया।

अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांतिलाल पामेचा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुन्दर शर्मा, फतहलाल नागोरी, पूर्व संयोजक बी.एल.गुप्ता, सुरेश चन्द्र श्रीमाली (भीलवाडा), कन्हैयालाल श्रीमाली (चित्तौडगढ), बहादूर सिंह चारण (राजसमंद), मनोज सिंह (बांसवाडा) जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जो कल गृह सचिव, विधि सचिव राजस्थान सरकार से ज्ञापन में उल्लेखित तथ्यों के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे तत्पश्चात् गृह सचिव, विधि सचिव एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार से उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की खण्डपीठ स्थापना की मांग करेंगे एवं आंदोलन की आगामी रणनीति सरकार एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक के पश्चात् 16 अगस्त 2013 को तय की जायेगी।

यह जानकारी जिला संघर्ष समिति के महासचिव मनीष शर्मा एवं बार एसोसिएशन के महासचिव भरत कुमार वैष्णव ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags