वार्ड 19 को बनायेंगे आदर्श एवं स्मार्ट : त्रिवेदी
पिछले 20 वर्षों से वार्ड 19 में सक्रिय राजनीति कर जनता की सेवा कर रहे भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में वार्ड को आदर्श एवं स्मार्ट बनाया जाएगा।
पिछले 20 वर्षों से वार्ड 19 में सक्रिय राजनीति कर जनता की सेवा कर रहे भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में वार्ड को आदर्श एवं स्मार्ट बनाया जाएगा।
त्रिवेदी ने आज विज्ञान समिति में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जनता को सहयोग एवं उनके सुझावों को ध्यान में रखकर वार्ड को न केवल आदर्श वरन् स्मार्ट वार्ड के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके तहत कचरा निस्तारण की ठोस नीति को प्रभावी बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर में बढ़़ते पर्यटन को नेला तालाब की ओर आकर्षित करने के लिए जहां नेला तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा,वहीं वार्ड में बच्चों के खेलने और प्रतिभा के लिए अलग से ग्राउण्ड बनवाया जाएगा।
उन्होंने बताया •कि कचरा निस्तारण के लिए वार्ड में विभिन्न स्थानों पर कचरा पात्र व कटेनर लगाये जाऐंगे एवं अनावश्यक रूप से सडक़ों एवं अन्यत्र स्थानों पर पड़े भराव को हटवाया जाएगा ताकि से. 14 की छवि शहर में साफ एवं सुथरे वार्ड में बनी रह सके।
त्रिवेदी ने बताया कि वार्ड की जनता को अंधेरे से निजात दिलानें के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा और रात्रि में उस स्थान से निकलने वाले किसी भी राहगीर को भय न लगें। इसके अलावा पार्कों में भी लाईट की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि वार्डवासी मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक आसानी से कर सके । उबड़-खाबड़ सडक़ों को सुधार कर सडक़ों एवं नालियों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। सडक़ों के दोनों ओर सघन वृक्षारोपण करवाया जाएगा। से. 14 को अन्य सेक्टर से जोडऩे के मार्ग को सुगम बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहर में संचालित सिटी बसों का संचालन से.14 त कराने का अर्थक प्रयास किया जाएगा, साथ ही बस स्टैण्ड पर जनता के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्रीय लेागों को अहमदाबाद जाने के लिए बसों को पडऩे हेतु चुंगी नाका तय जाना पड़ता है, इस समस्या को समाधान को लिए क्षेत्र में सुरक्षित स्थान का चयन कर बस स्टेण्ड का निर्माण करवाया जाएगा। इस वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि भी लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर वार्ड के अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal