सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी पुष्पांजलि


सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी पुष्पांजलि

प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय श्रम मंत्री शीशराम ओला के निधन पर कार्यकारिणी ने शोक प्रस्ताव पारित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

 
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी पुष्पांजलि

प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय श्रम मंत्री शीशराम ओला के निधन पर कार्यकारिणी ने शोक प्रस्ताव पारित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

श्रीमाली ने बताया कि जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला,जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, इंटक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, महामंत्री मथुरेश नागदा, दिलीप प्रभाकर, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत, सचिव कमलसिंह चौधरी, किशन वाधवानी, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण मेघवाल, महिला कांग्रेस नेता पूर्णिमा मेनारिया, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोडसिह सिसोदिया, कृषि मण्डी अनाज अध्यक्ष मगनीबाई पटेल, अजीज खान पठान, ओमप्रकाश गमेती, व्यापार प्रकोष्ठ के धर्मसिंह सुहालका, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शंकर चंदेल, राकेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन्नाथ शर्मा, मोहम्मद युसुफ छीपा, महेन्द्र डामोर आदि ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के एकीकरण के लिए किये गये उनके कार्यो को याद किया।

जिलाध्यक्ष झाला ने बयान जारी कर कहा कि, शीशराम ओला के निधन से कांग्रेस में एक युग का अन्त हो गया। ओला ने अपने राजनैतिक जीवन में सदैव किसानों एवं श्रमिकों के हित में कार्य करते हुए युवा शक्ति को प्रेरणा देकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया।

धानमण्डी स्थित कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर राष्ट्र-निर्माता को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का साहसिक कार्य किया। इसके लिए उनकी शहादत के प्रति पूरा राष्ट्र उनका चिर ऋणी रहेगा। सरदार पटेल ने भारत की एकता व अखण्डता के लिए जो योगदान दिया, वह इतिहास में उन्हें अमर कर गया। देश की युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्र को और अधिक गतिशील बनाना होगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी पुष्पांजलि

साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं वर्तमान में श्रम तथा रोजगार विभाग के केन्द्रीय एवं केबीनेट मंत्री शीशराम ओला के निधन पर आज कांग्रेस मीडिया सेन्टर में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं वर्तमान में श्रम तथा रोजगार विभाग के केन्द्रीय एवं केबीनेट मंत्री शीशराम ओला के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डॉ.सी.पी.जोशी, उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, चितौड़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने गहरा शोक व्यक्त किया।

कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना मार्गदर्शक, झूझारू, कर्मठ एवं प्रभावी व्यक्तित्व के धनी जन नेता को खो दिया है। शर्मा ने बताया कि उनके निधन से प्रदेश को एक अपूरणीय क्षति हुई है।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, मोहित छापरवाल, लोकेश साहू, जितेन्द्र, धीरज शर्मा, चन्द्रप्रकाश चित्तोडा, रतनलाल वसीटा, देवेन्द्र रावत सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags