वल्लभनगर बांध का जलस्तर 17 फिट 8 इंच पहुंचा


वल्लभनगर बांध का जलस्तर 17 फिट 8 इंच पहुंचा 

वल्लभनगर बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए चेतावनी जारी

 
वल्लभनगर बांध का जलस्तर 17 फिट 8 इंच पहुंचा
बांध के जलग्रहण क्षेत्र में निरंतर पानी की आवक होने से बांध जल्द ही चेतावनी स्तर 19.5 फिट से उपर जा सकता है तथा बांध किसी भी समय ओवरफ्लो हो सकता है।

उदयपुर, 21 सितंबर 2020 । जल संसाधन उपखण्ड गिर्वा कार्यालय की ओर से उसके परिक्षेत्र में स्थित वल्लभनगर (सरजना) बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए किसी प्रकार की गतिविधि न करने की चेतावनी जारी की है।

सहायक अभियंता ने बताया कि सरजना बांध का जलस्तर 21 सितंबर की सुबह 8 बजे तक 17 फिट 8 इंच तक पहुंच गया है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में निरंतर पानी की आवक होने से बांध जल्द ही चेतावनी स्तर 19.5 फिट से उपर जा सकता है तथा बांध किसी भी समय ओवरफ्लो हो सकता है। ऐसे में आमजन बांध में डाउन स्ट्रोम, बहाव क्षेत्र या आसपास में किसी भी गतिविधि नहीं करें, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हों।

इधर एशिया की मीठे पानी की सबसे बड़ी दूसरी झील जयसमंद भी लाबालब होकर छलकने को आतुर है। वहीँ शहर से सटी बड़ी झील  हो चुकी है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub