इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत होंगे मुख्य अतिथि

इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत होंगे मुख्य अतिथि

चेस इन लेकसिटी के संरक्षक देवेन्द्र साहू ने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। इसको लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी और चैस इन लेक सिटी आयोजन समिति के स्वागत अध्यक्ष तुषार मेहता ने शेखावत से दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया है।

 

इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत होंगे मुख्य अतिथि

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम लेकसिटी इन्टरनेषनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता ऑर्बिट रेसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, उदयपुर में दिनांक 13 सिंतम्बर से 20 सितम्बर तक होगी।

चेस इन लेकसिटी के संरक्षक देवेन्द्र साहू ने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। इसको लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी और चैस इन लेक सिटी आयोजन समिति के स्वागत अध्यक्ष तुषार मेहता ने शेखावत से दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया है। केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए अपनी लिखित स्वीकृति प्रदान की है। साहू ने बताया कि 13 सितंबर से 20 सितंबर तक होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में 13 देशों से प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। विभिन्न वर्गों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 लाख रुपए की इनाम राशि रखी गई है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रही है जिसमें अभी तक जिसमें भारत सहित आर्मीनिया, बांग्लादेश, चिली, इजिप्ट, ईरान, नेपाल, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, स्लोवाकिया, अमेरिका, मालदीव कुल 12 देश प्रतियोगिता में भाग लेगें तथा इस प्रतियोगिता को 3 वर्गों में खेला जाएगा। प्रथम वर्ग में कुल 12 लाख रूपये, ब्लिट्ज़ व रेपिड़ वर्ग में 4-4 लाख की ईनामी राशि होगी।

इस प्रतियोगिता में अभी तक 13 ग्रेंडमास्टर, 2 वुमेन ग्रेंडमास्टर, 13 इन्टरनेशनल मास्टर, 5 फीड़े मास्टर, 1 केंडिडेट मास्टर हिस्सा ले रहे है। इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों मे खेला जाएगा।

ऑल राजपुताना शतरंज संघ के सह सचिव व अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक राजेन्द्र तेली ने बताया कि प्रतियोगिता प्रथम वर्ग मे पहले स्थान पर 2,01,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 1,51,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 1,00,000 रूपये सहित 40वें स्थान तक खिलाड़ियों को नकद पुरूस्कार इसी प्रकार रेटिंग वर्ग 1700-1999 में पहले स्थान पर 25,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 15,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 10,000 रूपये, चैथे स्थान पर 7,000 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 6,000 रूपये रेटिंग वर्ग 1500-1699 में पहले स्थान पर 20,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 15,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 10,000 रूपये, चैथे स्थान पर 7,000 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 6,000 रूपये व रेटिंग वर्ग 1300-1499 में पहले स्थान पर 15,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 12,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 10,000 रूपये, चैथे स्थान पर 7,000 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 6,000 रूपये व रेटिंग वर्ग 0-1299 में पहले स्थान पर 15,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 12,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 10,000 रूपये, चैथे स्थान पर 7,000 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 6,000 रूपये रहेगा इसी प्रकार महिला वर्ग मे पहले स्थान पर 10,000 रूपये व दुसरे स्थान पर 7,000 रूपये तथा वेर्टन एबाउ 60 वर्ग मे पहले स्थान पर 10,000 रूपये व दुसरे स्थान पर 7,000 रूपये रहेगा। हिम्मत सिकलीगर ने बताया कि इसी प्रकार ब्लिट्स व रेपिड़ प्रतियोगिता मे पहले स्थान पर 35,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 25,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 15,000 रूपये सहित 30वें स्थान तक खिलाड़ियों को नकद पुरूस्कार इसी प्रकार रेटिंग वर्ग 1600-1999 मे पहले स्थान पर 25,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 15,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 10,000 रूपये, चैथे स्थान पर 7,500 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 6,000 रूपये, छठे स्थान पर 5,000 रूपये, सातवें स्थान पर 4,000 रूपये, आठवें स्थान पर 3,000 रूपये, नवें स्थान पर 2,500 रूपये, दसवें स्थान पर 2,000 रूपये तथा रेटिंग वर्ग 1300-1599 मे पहले स्थान पर 20,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 15,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 10,000 रूपये, चैथे स्थान पर 7,000 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 5,000 रूपये, छठे स्थान पर 4,000 रूपये, सातवें स्थान पर 3,000 रूपये, आठवें स्थान पर 2,000 रूपये, नवें स्थान पर 2,000 रूपये, दसवें स्थान पर 2,000 रूपये तथा रेटिंग वर्ग 0-1299 मे पहले स्थान पर 15,000 रूपये, दुसरे स्थान पर 10,000 रूपये, तीसरे स्थान पर 7,000 रूपये, चैथे स्थान पर 5,000 रूपये, पाॅंचवे स्थान पर 4,000 रूपये, छठे स्थान पर 3,000 रूपये, सातवें स्थान पर 2,000 रूपये, आठवें स्थान पर 2,000 रूपये, नवें स्थान पर 2,000 रूपये, दसवें स्थान पर 2,000 रूपये तथा इसी प्रकार महिला ओपन वर्ग में 5,000 रूपये, ए.आर.सी.ए. में 3,000 रूपये, लेकसिटी वर्ग में 2,000 रूपये, वेर्टन ओपन वर्ग में 5,000 रूपये, ए.आर.सी.ए. में 3,000 रूपये, लेकसिटी वर्ग में 2,000 रूपये, अण्डर 10 ओपन वर्ग में 5,000 रूपये, ए.आर.सी.ए. में 3,000 रूपये, लेकसिटी वर्ग में 2,000 रूपये, अण्डर 15 ओपन वर्ग में 5,000 रूपये, ए.आर.सी.ए. में 3,000 रूपये, लेकसिटी वर्ग में 2,000 रूपये, के नकद पुरूस्कार व प्रषस्ति पत्र प्रदान किए जाएगें। डॉ ओम साहू ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि लखारा चैक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में करा सकते है। यह शहर के लिए बड़ी गर्व की बात है कि राजस्थान मे पहली बार इस प्रकार की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal