आज की बचत कर हम अपने भविष्य को संवार सकते है- खराडी


आज की बचत कर हम अपने भविष्य को संवार सकते है- खराडी

प्रत्येक परिवार अपना बैंक खाता खुलवाएं एवं नियमित बचत कर बैंक में जमा करवाएं। हमारी आज की बचत से हम अपना भविष्य संवार सकते है एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से दुर्घटना की स्थिति में भी अपने परिवार को आर्थिक सहायता पहूंचा सकते है।

 

आज की बचत कर हम अपने भविष्य को संवार सकते है- खराडी

प्रत्येक परिवार अपना बैंक खाता खुलवाएं एवं नियमित बचत कर बैंक में जमा करवाएं। हमारी आज की बचत से हम अपना भविष्य संवार सकते है एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से दुर्घटना की स्थिति में भी अपने परिवार को आर्थिक सहायता पहूंचा सकते है।

प्रत्येक जनजाति क्षेत्र के परिवार जो पात्र होने के बावजूद भी आज तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित नही हो पा रहे उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित कर योजना से जुड़वाना हमारा कर्तव्य है। उक्त विचार सराडा पंचायत समिति के प्रधान मोहन लाल खराडी ने पंचायत समिति के श्यामपुरा (झाडोल) में गायत्री सेवा संस्थान एवं नाबार्ड के सयुक्त तत्वाधान में वित्तीय समावेशन निधि के अन्तर्गत आयोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक, उदयपुर विजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बैकिंग क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एफ.एल.सी. एवं बैकिंग काउन्सलर एच.एल. नलवानी ने सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए, योजनाओं के प्रावधानों पर चर्चा की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गायत्री सेवा संस्थान के सयुक्त निदेशक शैलेन्द्र पण्ड्या ने पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामिणों से अपिल की कि वे आज ही अपने फार्म सम्बन्धित योजनाओं में भरवाते हुए लाभ लेवे। पण्ड्या ने बताया की कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय बैंको के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के कुल 26 फार्म कार्यक्रम स्थल पर ही भरे गए एवं 52 व्यक्तियों ने बैंक खाते खुलवाने हेतु आवेदन किया। पूरे दिन चले कार्यक्रम में लोन एवं बैकिंग विशेषज्ञ रामेश्वर पानेरी, स्थानीय सरपंच जशोदा मीणा, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीणा, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष कालुलाल मीणा, कृषक क्लब अध्यक्ष केशव मीणा, रमेश लाल मीणा सहित ग्रामिणों ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में कला जत्था एवं कठपुतली के माध्यम से ग्रामिणों को बचत का महत्व बताया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधी, अधिकारी, राजस्थान मरूधरा ग्रामिण बैंक, यूनियन बैंक के प्रतिनिधी एवं ग्रामिण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन परियोजना समन्वयक प्रवीण कुमार पानेरी द्वारा किया गया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags