उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला में ग्लोबल पब्लिकेशन उदयपुर की ओर से वुमन एक्सिलेंस अचीवमेंट अवार्ड, वीआ इंडिया - 2021 ओर शख्सियतें दी प्राइड ऑफ मेवाड़ अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। वीआ इंडिया 2021 अवार्ड में देश के विभिन्न शहरों से आई 20 महिलाओं को इस अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही शख्सियतें दी प्राइड ऑफ मेवाड़ पुस्तक का विमोचन कर 16 प्रतिभाओं को प्राइड ऑफ मेवाड़ अवार्ड से नवाजा गया।
वीआ इंडिया अवार्ड के डायरेक्टर हरीश सोनी ने बताया कि वुमन एम्पावरमेंट की दिशा में वीआ अवार्ड अब तक जयपुर, पुणे, महाराष्ट्र, बेंगलोर ओर गोवा में आयोजित किया गया है और उदयपुर में ग्लोबल पब्लिकेशन की ओर से इस अवार्ड समारोह का आयोजन अम्बेरी स्थित ग्रीन रोयल रिसोर्ट में किया गया।
वीआ की इवेंट डायरेक्टर ममता गर्ग ने बताया कि उदयपुर सहित जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर, दिल्ली, गुरुग्राम सहित अन्य शहरों से शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, ब्यूटी,एंकरिंग, कविता, योगा, गायन, मॉडलिंग, एक्टिंग व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही 20 महिलाओं को पीएमसीएच की सीईओ प्रीति अग्रवाल, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह सचान, लियो एल्युमिनियम के तुषार मेहता, जेवी ग्रुप के सीएमडी प्रभु गुर्जर, ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट की सीएमडी श्रृद्धा गट्टानी, एनआईसीसी की निदेशक स्वीटी छाबड़ा ने सम्मानित किया गया। आयोजन में पेसिफिक ग्रुप, जेवी ग्रुप, होटल योइस, एनआईसीसी, किंग सेना, सांवलिया बिल्डकॉन, परफेक्ट पिक स्टूडियो का भी विशेष सहयोग रहा।
इन्हें नवाजा प्राइड ऑफ मेवाड़ से
वीआ इंडिया के साथ ही आयोजित शख्सियतें पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक पत्रकार रवि मल्होत्रा ने बताया कि मेवाड़ की विशिष्ट शख्सियतों के संघर्ष से सफलता तक के संक्षिप्त जीवन परिचय को दर्शाती पुस्तक शख्सियतें का विमोचन भी कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा किया गया। इस पुस्तक को सह-संपादक विकास बोकड़िया ओर कन्टेंट राइटर ज्योति लोट द्वारा करीब 1 साल की मेहनत के साथ तैयार किया गया।
पुस्तक की कन्टेंट राइटर ज्योति लॉट ने बताया कि पुस्तक में आशीष हरकावत, चंद्र प्रकाश शर्मा रोसावा, दीपक दीक्षित, धीरेंद्र सिंह सचान,दिव्यानी कटारा, गिरिजा शंकर शर्मा, गौरवी सिंघवी, जिनेन्द्र शास्त्री, आयरन मेन व ,अल्ट्रा साइक्लिस्ट जितेंद्र पटेल, मोहन बोहरा, प्रभु गुर्जर, राहुल मेघवाल, स्वीटी छाबड़ा, सुनीता भंडारी,उषा चौधरी और विकास जोशी के संघर्ष से सफलता की गौरव गाथा को सम्मिलित किया गया है, इसके साथ ही सभी प्रतिभाओं को प्राइड ऑफ मेवाड़ अवार्ड से भी नवाजा गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal