मेवाड़ी पाग पहनें एवं हाथों में मटकियां ले कर महिलाओं ने किया गरबा


मेवाड़ी पाग पहनें एवं हाथों में मटकियां ले कर महिलाओं ने किया गरबा

नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किये जा रहे नवरात्रि महोत्सव-2018 में महिलाओं ने मेवाड़ी पाग पहनकर कर हाथों में रंग-बिरंगी मटकियां लेकर फिल्मी गीतों पर दर्शनीय गरबा किया। इस श्

 

मेवाड़ी पाग पहनें एवं हाथों में मटकियां ले कर महिलाओं ने किया गरबा

नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किये जा रहे नवरात्रि महोत्सव-2018 में महिलाओं ने मेवाड़ी पाग पहनकर कर हाथों में रंग-बिरंगी मटकियां लेकर फिल्मी गीतों पर दर्शनीय गरबा किया।

इस श्रंखला मे पुरूष, युवा एवं वृद्ध भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने पारम्परिक वेशभूषा में डांडिये खेलकर माता के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। पुरूष एवं युवक-युवतियों ने डीजे साउण्ड पर बज रहे फिल्मी गीतों व भजनों पर थिरकने में पीछे नहीं रहे।

Download the UT App for more news and information

संगठन के अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि आज अंतिम दिन गोपाल काबरा एवं दामोदर खटोड़ थे जिन्होंने आज विजेताओं को बम्पर पुरूस्कार प्रदान किये। अंतिम दिन गरबा शुरू होने से पूर्व मां अम्बे की भव्य आरती की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal