geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर-कोटा में 26 से 28 अक्टूबर तक बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ का असर

 | 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2025 । मानसून की विदाई के बाद भी लगातार बदल रहे मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग में आगामी दो तीन दिनों में बारिश होने के आसार है। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की कि अरब सागर में अवदाब और बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।  एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत 26-27 अक्टूबर को सक्रिय होने की संभावना है। 

पश्चिम विक्षोभ तंत्र के प्रभाव से दक्षिण पूर्वी राजस्थान के उदयपुर संभाग और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।  मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ का सर्वाधिक असर 27-28 अक्टूबर को रहने और कहीं कहीं आकाशीय बिजली और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है।