मलेरिया, चिकनगुनिया पर सुविवि में होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की वेबसाइट लांच
मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्राणीशास््त्र विभाग तथा नेशनल एकेडमी आफ वेक्टर एंड वेक्टर बोर्न डिजिजेज की ओर से यहां सितम्बर में होने वाली 12 वीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की वेबसाइट http://icov12.com/ गुरुवार को लांच की गई।
मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्राणीशास््त्र विभाग तथा नेशनल एकेडमी आफ वेक्टर एंड वेक्टर बोर्न डिजिजेज की ओर से यहां सितम्बर में होने वाली 12 वीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की वेबसाइट http://icov12.com/ गुरुवार को लांच की गई।
संगोष्ठी की आयोजन सचिव डा आरती प्रसाद ने बताया कि इस वेब साइट का विधिवत उद्घाटन कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने किया। डा प्रसाद ने बताया कि भारत सहित विश्व के कई देशों में मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया एंव डेंगूं जैसे मच्छर जनित रोग तेजी से पैर पसार रहे है। जलवायु परिवर्तन ने इन रोगों के पुलने की आशंका को ओर भी बढा दिया है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस तरह की अंतरराष्टींय संगोष्ठी पहली बार हो रही है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, वैज्ञानिक तथा चिकित्सा पेशे से जुडे 400 विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। प्रतिभागी विशेषज्ञ इन रोगों से बचाव तथा प्रबन्धन पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
इस वेबसाइट में संगोष्ठी से जुडी सभी जानकारियां दी गई है। इस अवसर पर संगोष्ठी चेयरमेन प्रो महीप भटनागर तथा शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रो केसी सोढाणी भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal