लग्न झेलाई की रस्म सम्पन्न
श्री तैलिक साहू समाज उदयपुर के सामुहिक विवाह पर आयोजित लग्न झेलाई की रस्म तैलिक साहू समाज का नोहरा, नाडा खाडा पर सम्पन्न हुई।
श्री तैलिक साहू समाज उदयपुर के सामुहिक विवाह पर आयोजित लग्न झेलाई की रस्म तैलिक साहू समाज का नोहरा, नाडा खाडा पर सम्पन्न हुई।
सामुहिक विवाह के संयोजक श्री रामनारायण कुराडिया ने बताया कि तैलिक साहू समाज उदयपुर का आदर्श सामुहिक विवाह दिनांक 24 जनवरी 2015 को सम्पन्न होने जा रहा है। विवाह से पूर्व 10 जोडो की लग्न झेलाई की रस्म दिनांक 18 जनवरी 2015 को तैलिक साहू समाज के नोहरे में एवं 5 जोडो की लग्न झेलाई की रस्म दिनांक 20 जनवरी 2015 को प्रातः 10.00 बजे महादेव जी मंदिर, धानमण्डी पर सम्पन्न की गई। अभी तक कुल 15 जोडो का सामुहिक विवाह हेतु पंजीकरण किया जा चुका है। पंजीयन समिति के प्रभारी श्री देवीलाल मंगरोरा के सानिध्य में यह कार्य सम्पन्न हो रहा है।
सामुहिक विवाह के सह संयोजक श्री प्रभुलाल नैंणावा ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2015 को प्रातः 10.00 धानमण्डी से भव्य वर निकासी व शोभायात्रा प्रारंभ होगी। शोभायात्रा का संचालन नवयुवक दल तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष लोकेश पंडियार एवं सचेतक अनिल मंगरूण्डिया के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई परिग्रहण स्थल नगर निगम प्रांगण पर सम्पन्न होगी।
सामुहिक विवाह के सह संयोजक श्री विजय पण्डियार ने बताया कि नगर निगम प्रांगण में श्री निलकण्ठ कुराडिया एवं श्री चौथमल मंगरोरा की देखरेख में लगभग 40,000 ैुण्मिमज में टेन्ट कार्य किया जा रहा है। साथ ही पुरी साहू समाज का प्रतिभोज 10,000 साहू समाज के लोगो के लिये श्री जगदीश बन्दवाल एवं श्री सत्यनारायण आसरमा की देखरेख में भोजन बनाया जायेगा।
साहू शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं साहू पब्लिक स्कूल के चेयरमेन श्री रामलाल साहू के नेतृत्व में शोभायात्रा में भव्य झांकिया बनाई जायेगी। जिसमें ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ‘‘ के बारे में आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिये विभिन्न तरह की झांकिया बनाई जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal