गिट्स में नवागन्तुकों का स्वागत, ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान विगत 17 वर्षों से तकनीकी शिक्षा व प्रबन्धन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए देश व समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं और आगे भी निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि आपके सपनों को हकीकत में बदलने की यात्रा की शुरूआत का आज पहला एवं सबसे महत्वपूर्ण दिन हैं। आज से ही आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना हैं। आप इंजीनियरिंग करियर के साथ अपने स्वर्णिम भविष्य की यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं उन्होनें छात्रों के साथ समय प्रबन्धन के महत्व की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आपका जीवन जब सफल होगा जब आपके माता पिता को आप पर गर्व होगा।
एम.बी.ए. निदेशक डाॅ. पी.के. जैन विद्यार्थियों को अपना कैरियर कैसे संवारा जाये इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य निर्माण की जितनी जिम्मेदारी संस्थान की है उससे कही अधिक जिम्मेदारी छात्र व अभिभावक की भी हैं। साथ ही डाॅ. जैन ने विभिन्न महापुरूषों के उदाहरण दिये जिन्होंने कठिन परिश्रम करके अपने जीवन में नए किर्तिमान स्थापित किए हैं। साथ ही कहा कि जब तक छात्र शिक्षक का सम्मान नहीं करेगा तब तक छात्र इस ज्ञानरूपी यात्रा में असफल रहेगा।
डीन एकेडमिक प्रो. राजीव माथुर ने विद्यार्थियों को काॅलेज की विधियों व नियम कानून के बारे में अवगत कराया। इस ओरिएंटेशन में सिविल, कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं एम.बी.ए., एम.सी.ए. व एम.टेक. के विभिन्न छात्रों ने भाग लिया। संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के महत्व को समझाया तथा प्लेसमेंट के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण करवाया गया जिससे विद्यार्थी भविष्य में देश, समाज एवं प्रकृति के प्रति अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सकें। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष सहित पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal