प्रजापति समाज के मंत्री सुरेन्द्र गोयल का स्वागत


प्रजापति समाज के मंत्री सुरेन्द्र गोयल का स्वागत

प्रजापति समाज के मंत्री सुरेन्द्रजी गोयल, राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री के प्रथम बार उदयपुर पधारने पर समाज के जिलाध्यक्ष विश्णु प्रजापति, संरक्षक बंषीलाल कुम्हार के नेतृत्व में प्रजापति समाज के गणमान्य समाजजनों ने प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री जी को माल्यार्पण व उपरना पदहना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

 

प्रजापति समाज के मंत्री सुरेन्द्र गोयल का स्वागत

प्रजापति समाज के मंत्री सुरेन्द्रजी गोयल, राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री के प्रथम बार उदयपुर पधारने पर समाज के जिलाध्यक्ष विश्णु प्रजापति, संरक्षक बंषीलाल कुम्हार के नेतृत्व में प्रजापति समाज के गणमान्य समाजजनों ने प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री जी को माल्यार्पण व उपरना पदहना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

सुरेन्द्रजी गोयल ने समाज की उदयपुर संभाग में सामाजिक स्थिति, जनसंख्या बाहुल्य, षैक्षणिक स्तर, समाज की धर्मषाला मन्दिर आदि पर समाजजनों से विचार विमर्ष किया तथा आष्वासन दिया कि अगली बार उदयपुर आने का कार्यक्रम 2 दिन का बनाकर आऊंगा जिससे की समाज के सभी लोगो से मिल बैठ कर समाज के विकास एवं उत्थान के लिए चर्चा एवं विचार विमर्ष किया जा सकें।

गोयलजी के स्वागत के लिए ष्याम प्रजापत, कमलेष प्रजापत, सुन्दरलाल प्रजापत, पिन्टू प्रजापत, भरत प्रजापत, ख्यालीलाल प्रजापत, नरेष प्रजापत, नरेन्द्र प्रजापत, षंकर प्रजापत, इन्द्र प्रजापत, देवीलाल, विजय प्रजापत, संजय प्रजापत, पप्पु प्रजापत, कमल प्रजापत, पुश्कर प्रजापत आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags